Logo
EOW Action on Hemant Katare: मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर सियासी संकट बढ़ सकता है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने कांग्रेस नेता कटारे, उनकी पत्नी, भाई योगेश और बहू के खिलाफ केस दर्ज किया है।

EOW Action on Hemant Katare: मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर सियासी संकट बढ़ सकता है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भोपाल में आईएसबीटी प्रोजेक्ट से जुड़े प्लॉट आवंटन मामले में EOW ने हेमंत कटारे के साथ उनकी पत्नी, भाई और बहू के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।  

BDA अफसरों के खिलाफ भी एफआईआर 
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने कटारे फैमिली के साथ भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के तत्कालीन सीईओ केपी राय, टीएण्डसीपी के तत्कालीन अधिकारी मनोज वर्मा पर के खिलाफ भी एफआईआर की है। आरोप है कि उक्त अफसरों ने नियम विरुद्ध तरीके से कटारे फैमिली को प्लॉट आवंटित किए हैं। 

कौन हैं हेमंत कटारे? 
हेमंत कटारे कांग्रेस के दिवंगत नेता व पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे के बेटे हैं। वर्तमान में वह भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया को चुनाव हराया है। मध्य प्रदेश में हुए परिवहन घोटाले में पूर्व मंत्री की संलिप्तता के मामले में मुखर होकर आवाज उठा रहे थे। कुछ लोग इस कार्रवाई को उनकी सक्रियता से जोड़कर देख रहे हैं। 

छात्रा ने लगाए थे ज्यादती के आरोप 
हेमंत कटारे के खिलाफ पहले भी एक मामल में एफआईआर हुई थी। भोपाल स्थित एक जर्नलिज्म कॉलेज की छात्रा ने उनके खिलाफ बंधक बनाकर ज्यादती करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी इस मामले को लेकर उनके खिलाफ अक्सर मुखर रहती है।  

यह भी पढ़ें: प्रमुख सचिव के खिलाफ शिकायत: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से पद से हटाने की उठाई मांग

परिवहन घोटाले में की थी प्रेस कान्फ्रेंस 
कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पिछले कुछ दिन से परिवहन घोटाले को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए थे। मीडिया को कुछ दस्तावे सौंपते हुए दावा किया था कि पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का संरक्षण प्राप्त था। उन्होंने ही सौरभ को मालथौन आरटीओ चेकपोस्ट पर नियुक्ति दिलाई थी। भूपेंद्र सिंह ने उनके आरोपों का खंडन किया। साथ ही हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज पुराने मामले का जिक्र करते हुए पलटवार किया था। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487