Indore students protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के खिलाफ इंदौर में दो दिन से विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार (20 दिसंबर) शाम आमरण अनशन कर रही छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। बेहोशी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
आज #MPPSC_PROTEST के तीसरे दिन एक छात्रा बेहोश हो गई,छात्र पिछले तीन दिन भूखे प्यासे तड़ाके की ठण्ड में धरना दे रहे मगर मध्यप्रदेश सरकार सामान्य सी मांगों को पूरी नहीं कर रही हैI #MPSC_महाआंदोलन @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @aajtak @ABPNews @BBCHindi @RahulGandhi pic.twitter.com/CRQwFddQ9u
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) December 20, 2024
प्रदर्शनकारियों ने बताया, एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थी गुरुवार को रातभर कड़ाके की ठंड में बैठे रहे, लेकिन अधिकारी मिलने तक नहीं आए। अफसरों के इस रवैये को देखते हुए आमरण अनशन शुरू किया गया है।
पुलिस ने छीने माइक और स्पीकर
इंदौर में छात्रों का यह प्रदर्शन नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले चल रहा है। गुरुवार को पुलिस और स्टूडेंट के बीच काफी झड़प हुई। पुलिस ने माइक और स्पीकर छीन लिए, लेकिन छात्र निराश नहीं हुए। वह लगातार धरने पर डटे हुए हैं।
NEYU की अपील-चूडियां लेकर आएं छात्र
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के अरविंद और राधे जाट आमरण अनशन कर रहे हैं। कहा, लोक सेवा आयोग हमारी मांगों पर विचार नहीं करता तो अध्यक्ष को चूड़ियां भेंट करेंगे। राधे जाट ने वीडियो जारी कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों और स्टूडेंट्स को चूडियां लेकर आने को कहा है।