Logo
Indore Crime News: इंदौर पुलिस ने 53 लाख रुपए की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। फरियादी संजय पाटिल ने पुलिस को झूठी शिकायत की थी कि उसके घर में 53 लाख रुपए की चोरी हुई है।

Indore Crime News: इंदौर में हाल ही में हुई 53 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करते समय उसके पास से पुलिस ने 19 लाख रुपए नकद सहित कई सोने के आभूषण जब्‍त किए गए है। इस मामले एक बड़ा सच भी सामने आया है।

पुलिस ने किया खुलासा
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई घटना का एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी और उसका प्रॉपर्टी खरीदे-बेचने का काम करता है। संजय पाटिल के ऊपर प्रापर्टी के संबंध में लाखों रुपयों के कर्ज हो गए थे। इसलिए उसने अपने घर में ही चोरी करने का प्लान तैयार किया।

खुद के घर में रची चोरी की झूठी कहानी
उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने बेटे, पत्नी और मां को अपनी पत्नी के मायके भेज दिया। इसके बाद वह रात के लगभग 8 बजे मच्छी बाजार कबाड़ा मार्केट से लोहे की टामी व पेचकस खरीदकर लाया व खुद ही घर के दरवाजे तथा अलमारी के लॉक तोड़ दिए और घर के ही दूसरे कमरे में सोने का नाटक किया। दूसरे दिन सुबह पड़ोसी ने देखा तो संजय पाटिल को उसके द्वारा आवाज दी गई, लेकिन वह जानबूझकर नहीं उठा साथ ही  बीमार होने का नाटक किया और बाद में अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया।

लाखों रुपए के कर्ज की वजह से बनाया प्लान
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर लाखों रुपए का कर्ज था और कर्ज से बचने के लिए उसने खुद ही अपने घर में चोरी की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से 19 लाख रुपए नकद व कई सोने के आभूषण जब्‍त किए गए हैं।

5379487