Indore News : मध्य प्रदेश में इंदौर के रहवासियों ने मुफ्त में पोहा बांटते हुए विश्व पोहा दिवस मनाया। प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला सहित नेताओं ने इस मौके पर लोगों के बीच खुद भी पोहा खाते हुए इसकी तारीफ की। लोगों ने इंदौर में पोहे की शुरुआत से लेकर वर्तमान समय में इसके जायके को लेकर अपनी बात भी रखी।

राजीव नेमा ने पोहा दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी
7 जून 2021 को इंदौर निवासी एनआरआई राजीव नेमा ने पोहा दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी। इंदौर के राजवाड़ा पर पोहा दिवस मनाते हुए लोगों ने एक दूसरे को पोहा खिला कर बधाई भी दी। विधायक रमेश मेंदोला ने इस बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई। 

2 घंटे तक फ्री पोहा बांटा गया
शुक्रवार को विश्व खाद्य दिवस के साथ ही साथ पोहा दिवस मनाया जा रहा है। इंदौर में पोहा दिवस को लेकर करीब 2 घंटे तक फ्री पोहा बांटा गया। इंदौर में पोहे के जायके को लेकर लोगों ने मंच अपनी बात भी रखी। दिग्गज नेताओं ने भी इस मौके पर इंदौर की मशहूरों दुकानों जहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पोहा खाना पसंद करते हैं उसका जिक्र भी किया।

रहवासियों ने कतारों में खड़े होकर खाने का आनंद लिया
इंदौर के रहवासियों ने कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए पोहा खाने का आनंद लिया। पोहे के साथ जलेबी भी लोगों को वितरित की गई। इंदौर शहर में  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस को लेकर लोगों ने जागरुकता के साथ ही बाहर के खाने की गुणवत्ता को लेकर अपनी बात रखी। इंदौर के अलावा भोपाल में शुक्रवार को खास दिवस के मौके पर लोगों ने खाने पीने की चीजों को लेकर सक्रियता बरतने और बेहतर जायके को लेकर अपने विचार रखे।