Indore Road Accident: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जाम गेट के पास कदवाली में बुधवार सुबह कार पलटने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। वहीं कार सवार पांच साथी घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, ये सभी सात स्टूडेंट कार से जाम गेट के पास सूर्योदय देखने के लिए निकले थे। तभी कार बेकाबू होकर पलट गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है।
सिम्बोसिस कॉलेज के थे स्टूडेंट्स
बताया जा रहा कि, ये छात्र सिम्बोसिस कॉलेज के थे। इसी कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा समृद्धि देव (19) का बर्थ डे था। मंगलवार रात को दोस्त यग्नेश उपाध्याय, विवान, शानू, हर्षिता, रितेश और एक अन्य के साथ इंदौर बायपास पर बर्थ डे मनाया था। इसके बाद सभी एक दोस्त की कार से सनराइज देखने के लिए जाम गेट जा रहे थे।
कार के सामने आ गया था जानवर
जानकारी के मुताबिक, घाट आने से 3 किलोमीटर पहले कार के सामने जानवर आ गया। कार ड्राइव कर रहे रितेश ने कंट्रोल खो दिया। इस दौरान गाड़ी खाई में पलट गई। इससे समृद्धि और यग्नेश की मौके पर मौत हो गई। बाकी दोस्त घायल हो गए। तस्वीरों में दिख रहा है कि कार के आगे की सीट का एयरबैग खुला है।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
घायल दोस्तों ने बताया कि संकरा रास्ता होने से कार बेकाबू हुई। तीन से चार पलटी खाई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़गोंदा पुलिस ने घायलों को इंदौर के भंवरकुआं स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों का इलाज चल रहा है।