Logo
MP News : ग्वालियर में एक मासूम बच्ची की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई है। देर शाम को तेज हवा चलने के कारण दरवाजे का झटका लगने से बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे गिरी गई। मकान मालिक ने छज्जों पर ग्रिल नहीं लगवाई थी जिससे यह हादसा हो गया है।

MP News : ग्वालियर में एक मासूम बच्ची की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई है। बच्ची के माता-पिता एक मकान में किराए पर रहते हैं, जहां देर शाम को तेज हवा चलने के कारण दरवाजे का झटका लगने से बच्ची तीसरी मंजिल से नीचे गिरी गई। मकान मालिक ने छज्जों पर ग्रिल नहीं लगवाई थी जिससे यह हादसा हो गया है।
 
सभी बच्चे खेल में मशगूल थे
हादसे को लेकर अन्य बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार मकान के तीसरी मंजिल पर कुछ छोटे बच्चे खेल रहे थे, तभी तेज हवाएं चलने लगी, सभी बच्चे खेल में मशगूल थे। इस दौरान दरवाजे के पास खड़ी मासूम बच्ची दृष्टि को तेज झटका लगा वह बहुत ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर गई। नाजुक हालत में मासूम दृष्टि को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जन्मदिन सभी ने एक साथ मिल कर मनाया
बच्ची के परिजनों ने बताया कि मासूम दृष्टि का 2 दिन पहले जन्मदिन सभी ने एक साथ मिल कर मनाया था। परिवार के लोगों के बीच वह बहुत प्रिय थी। परिजन इस साल बच्ची को स्कूल में दाखिला भी दिलाने वाले थे। यह दर्दनाक हादसा हो जाने से बच्ची के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

बच्चों की अच्छी परवरिश और पढ़ाई के लिए परिवार आया था
जानकारी के अनुसार शहर के दीनदयाल नगर के एक मकान में नीलेश जाट अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। मूलत भिंड जिले के रहवासी नीलेश ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। अपने बच्चों की अच्छी परवरिश और पढ़ाई के लिए वह परिवार के साथ यहां आये थे। जिस मकान में नीलेश का परिवार किराए से रहता है। उस मकान मालिक के द्वारा भी लापरवाही बरती गई है, छज्जे पर ग्रिल नहीं लगने से बच्ची इतनी ऊंचाई से गिरी, जिससे उसकी जान चली गई।

5379487