आशीष नामदेव, भोपाल। चक दे इंडिया की गर्ल (बिंदिया नाइक) शिल्पा शुक्ला शनिवार को भोपाल के 6 नंबर स्थित हॉकर कॉर्नर पर भोपाली जायका का स्वाद लेते हुए स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने हरिभूमि से खास बातचीत की। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला चेक दे इंडिया फिल्म में उनके और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बीच होने वाले मतभेदों को काफी पसंद किया गया था और अंत में चक दे इंडिया फिल्म से उन्हें काफी फ्रेम भी मिला था। इस दौरान शिल्पा ने कहा कि शाहरुख खान बहुत अच्छे हॉकी प्लेयर हैं। वो हमेशा लोगों को मोटिवेट करते थे। उनके साथ बीता हुआ समय बहुत अच्छा रहा था, मुझे जो रोल मिला था वो प्लेयर्स के बीच में इस तरह की मतभेद होते है और फिल्म पूरी तरह से इसी तरह से तैयार की गई थी। मैं बहुत खुश हुई थी जब चक दे इंडिया फिल्म के बाद भारतीय वूमन हॉकी टीम ने कई ट्रॉफी जीती थी।
चक दे इंडिया के बाद मुझे काफी लोग हॉकी प्लेयर ही समझते थे, लेकिन मैं एक अभिनेत्री हूं
शिल्पा ने कहा कि मैं हॉकी प्लेयर नहीं हूं, चक दे इंडिया में मुझे हॉकी खेलने का रोल दिया गया था इसलिए मैंने उस रोल को प्ले किया था। चक दे इंडिया फिल्म के दौरान काफी लोगों ने मुझे हॉकी प्लेयर ही समझा था, लेकिन मैं एक अभिनेत्री हूं। मैंने एक्टिंग में ही काम किया है और अपने करियर भी इसमें ही देखती हूं। मेरी बीए पास फिल्म को भी लोगों ने काफी प्यार दिया है। मैं एक थिएटर आर्टिस्ट हूं और मैं अभी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं। जो लोगों के सामने जल्द आएंगे।
ये भी पढ़ें: रानी कमलापति ट्रेड फेयर में 40 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा, भारतीय संस्कृति का दिखा वैभव
भोपाल मेरा दूसरा घर, सुंदरता और शांति दोनों है यहां
शिल्पा ने बताया कि मेरा बिहार के वैशाली की रहने वाली हूं। मेरा पापा की पोस्टिंग भोपाल में हुई है। जिसके चलते मैं यहां आती रहती हूं। भोपाल मेरा दूसरा घर है, जितना यह शहर सुंदर है उतनी ही यहां पर शांति भी है। मुझे फिल्म चक दे इंडिया के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम, बीए पास को भी लोगों ने किया काफी पसंद
शिल्पा शुक्ला ने साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया में बिंदिया नाइक का किरदार निभाया था। इसके अलावा शिल्पा शुक्ला ने कई और फिल्मों में काम किया है। हजारों ख्वाहिशें एसी, खामोश पानी, बीए पास, भिंडी बाजार इंक, क्रेजी कक्कड़ फैमिली, राजूबेन जैसी फिल्में शामिल है। उनके बीए पास फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। शिल्पा शुक्ला ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है, जिनमें होस्टेज, क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज डोर और मेंटलहुड शामिल हैं।