Logo
Jabalpur Hindi News: जबलपुर के सिहोरा निवासी 23 वर्षीय युवक दो वर्ष से बीमार था। मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। लिहाजा, 70 वर्षीय दादी ने अपनी किडनी डोनेट कर उसे जीवनदान दिया।

Jabalpur Hindi News: माता-पिता के द्वारा बच्चों को जीवन दान देते तो सबने देखा सुना होगा, लेकिन जबलपुर में एक 70 वर्षीय दादी ने मिसाल पेश किया है। उन्होंने किडनी दान कर अपने पोते को नया जीवन दिया है। दादी का यह त्याग कई मायनों में अहम है। परिवार और समाज को एक तो सहयोग की भावना की सीख मिलती है। तो वहीं उनके सात्विक जीवन से काफी कुछ सीखने को मिलता है कि क्यों जीवन के अंतिम दौर तक कैसे अपने आपको इतना फिट बनाए हुए हैं। 

जबलपुर के सिहोरा निवासी परिवार का 23 वर्षीय युवक पिछले दो वर्ष से बीमार है। जबलपुर के मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी किडनी खराब हैं। परिवार को यह बात पता चली तो हर कोई परेशान हो गया। उनके सामने किडनी डोनर के साथ उसके ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट भी चुनौती पूर्ण लग रहे थे। 

प्राइम हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल बडेरा और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ राजेश पटेल ने परिवार की काउंसलिंग कर किडनी प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी। जांच में पता चला कि दादी की किडनी पोते को ट्रांसप्लांट की जा सकती है। यह बात सुनते ही दादी तैयार हो गईं। जिसके बाद डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किया।

दादी-पोते दोनों स्वस्थ 
किडनी ट्रांसप्लांट के होने के बाद दादी पोते दोनों पूर्णत: स्वस्थ हैं। 70 साल की उम्र में किडनी देने वाली दादी ने समाज में मिसाल कायम की हैं। समाज को प्रेरक सन्देश भी दिया कि दिल में किसी की जान  बचाने का जज्बा हो तो उम्र बाधक नहीं बन सकती। किडनी ट्रांसप्लांट में डॉ विशाल  बढेरा, डॉ राजेश पटेल, डॉ विपिन रघुवंशी और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।   

5379487