Logo
मध्यप्रदेश के जबलपुर में चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) ने परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। एडमिट कार्ड भी बांट दिए लेकिन एग्जाम लेना भूल गई। परीक्षार्थी MSC फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर देने पहुंचे तो हैरान रह गए।

भोपाल। जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में बड़ी गलती हुई है। यूनिवर्सिटी ने एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया। एडमिट कार्ड भी दे दिए। लेकिन जब परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे तो हैरान रह गए। स्टूडेंट्स ने पाया कि यूनिवर्सिटी में पेपर को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है। पूछने पर अफसरों ने परीक्षा होने से ही इनकार कर दिया। छात्रों को लौटा दिया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं को मामले की जानकारी लगी तो यूनिवर्सिटी पहुंचे। कुलपति की एचओडी के साथ चल रही बैठक में घुसकर धरने पर बैठ गए। कुलपति को घेरकर विरोध किया। आंखों पर काली पट्‌टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

कोई कह रहा पेपर गलत छपा कोई कह रहा छपा ही नहीं 
एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के कम्प्यूटर साइंस विषय की परीक्षा मंगलवार को थी। विक्रम सारभाई परीक्षा केंद्र में सुबह आठ परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। काफी देर तक प्रश्नपत्र नहीं बंटे तो छात्रों ने हंगामा कर दिया। पता चला कि पेपर का टाइटल गलत छप गया है। परीक्षा केन्द्र में प्रश्न पत्र खोलने के बाद गलती का पता लगा। आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को स्थगित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, मॉडरेटर के माध्यम से पेपर तैयार किया था। पेपर के निर्माण के दौरान फाइनल जांच नहीं की गई और पेपर सीधे सेंटर भेज दिया। परीक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी इसे नहीं देखा। चर्चा यह भी है कि विवि प्रशासन पेपर ही नहीं तैयार कर सका था।

कुलपति ने परीक्षा का दूसरा शेड्यूल जारी किया 
मामले की जानकारी लगते ही एनएसयूआई कार्यकर्ता विवि पहुंच गए। बैठक ले रहे कुलपति को घेर लिया। कुलपति प्रो.राजेश वर्मा के समक्ष जमकर नाराजगी दर्ज की। कार्यकर्ताओं ने आंखो में काली पट्टी बांधकर विवि प्रशासन की अंधी कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी दर्ज की।  हंगामा देखकर कुलपति डॉ. राजेश वर्मा और कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने आनन-फानन में परीक्षा का दूसरा शेड्यूल जारी किया। परीक्षा कंडक्ट करने वाले अधिकारियों से तीन दिन में जवाब भी मांगा है।

14 फरवरी को जारी किया था टाइम टेबल
जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ने 14 फरवरी 2024 को MScकेमेस्ट्री थर्ड सेमेस्टर, कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर और कम्प्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर 2023-24 का टाइम टेबल जारी किया था। तीनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 13 मार्च तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थीं। टाइम टेबल के मुताबिक, 5 मार्च को MSc फर्स्ट सेमेस्टर के कम्प्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज सब्जेक्ट का पेपर था। छात्रों को प्रवेश पत्र भी मिल चुके थे। मंगलवार सुबह 8 बजे जबलपुर समेत दूसरे जिलों से परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां पता चला कि कोई एग्जाम नहीं है।

अब 7 से 15 मार्च तक होंगे पेपर 
कुलसचिव का कहना है कि प्रश्न पत्र को लेकर कुछ समस्या थी। परीक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। कुलसचिव ने कहा कि जांच कमेटी गठित की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी समेत दो लोगों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब 7 मार्च से 15 मार्च तक पेपर होंगे।

CH Govt hbm ad
5379487