Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा में मंगलवार (8 अक्टूबर) को सनसनीखेज घटना हो गई। सहायक सचिव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली यह है कि आत्महत्या से पहले सहायक सचिव ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पुनासा जनपद पंचायत सीईओ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
खंडवा ज़िले में सहायक सचिव ने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान पर रिश्वत का आरोप लगाते हुए गत रात्रि सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। pic.twitter.com/ZICf6vX58B
— RAGHAVENDRA (@Raghavendra_x) October 9, 2024
तालाब के पास खाया जहर
खंडवा के गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने केनूद तालाब के पास मंगलवार की शाम को जहर खाकर खा लिया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। गंभीर हालत में गजेंद्र को पुनासा अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। शाम 6 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि गजेंद्र नौकरी से हटाने के बाद से काफी परेशान थे। विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए मांगे जा रहे थे, जो हम देने में असमर्थ थे।
#मध्यप्रदेश के #खंडवा ज़िले में सहायक सचिव ने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान पर #रिश्वत का आरोप लगाते हुए गत रात्रि सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/BrSWZMlcU6
— Mithun vapta (@Mithun63146985) October 9, 2024
आत्म्हत्या से पहले वीडियो किया वायरल
आत्महत्या से पहले सहायक सचिव ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में गजेंद्र ने पुनासा जनपद पंचायत की सीईओ रीना चौहान को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। गजेंद्र वीडियो में कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार से भरी इस व्यवस्था में अधिकारी भी भ्रष्ट हैं। गजेंद्र ने यह भी उल्लेख किया कि यदि वह एक लाख रुपए रिश्वत दे देते तो उनकी नौकरी बची रहती, लेकिन उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए पैसे नहीं बचते।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
सहायक सचिव गजेंद्र राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। रीना का कहना है कि सहायक सचिव राठौर झूठ बोल रहे हैं।