Logo
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 'मोहन सरकार' की लाड़ली बहनों को दूसरी और अभी तक की 9वीं किस्त शनिवार को मिलेगी। MP की 1.29 करोड़ बहनों को इस तारीख का बेसब्री से इंतजार है।

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी यानि लाड़ली बहनों के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। प्रदेश सरकार 10 फरवरी को करोड़ों लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 9वीं किस्त के 1250 रुपए जारी करने वाली है।

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसके तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारी प्राथमिकता, नारी शक्ति को सम्मान, प्रदेश की बहनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि इस माह की 10 तारीख को सवा करोड़ से अधिक बहनों के खाते में अंतरित करेगी।

लाड़ली बहनों के लिए 1 हजार 648 करोड़ का प्रावधान
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश किया। द्वितीय अनुपूरक बजट 2023-24 के लिए कुल 30,265.15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए 1 हजार 648 करोड़ का बजट रखा है।

jindal steel jindal logo
5379487