Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: लोकसभा चुनाव के चाैथे चरण में 13 मई को मालवा-निमाड़ की आठ सीटों में मतदान होना है। शनिवार को चुनाव प्रचार आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें ; MP Live Update 

  • बारातियों से भरी बस पलटी, 20 लोग जख्मी 
    जबलपुर में भंडरा गांव से बघराजी जा रही बारातियों की बस पलट गई। मझगवां थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के हुए हादसे में 20 से ज्यादा घायल हो गए। उन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है। 
  • दो पत्नी पर दो लाख के वादे से मुकरे कांग्रेस प्रत्याशी 
    रतलाम लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने दो पत्नी होने पर दो लाख की मदद वाले बयान से मुकर गए। वोटिंग से दो दिन पहले शनिवार सुबह वीडियो संदेश जारी कर कहा, मीडिया में जो चल रहा, वह गलत है। सभा में बैठे आदिवासी युवक ने पूछा था कि उसकी दो पत्नियां हैं तो क्या उसे भी लाभ मिलेगा। आदिवासी समाज में कानूनी अनुमति है, इसलिए मैंने व्यंग्य स्वरूप यह बात कही थी। कांग्रेस सरकार आने पर हर महिला को सालाना एक लाख यानी 8500 रुपए प्रतिमाह देंगे।
     
  • कांग्रेसमुक्त बूथ बनाओ, मोदी से मिलवाऊंगा  
    खंडवा सांसद का ज्ञानेश्वर पाटिल शनिवार को वीडियो वायरल हो गया। इसमें उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि जिस बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं डलेगी, वहां के बूथ कार्यकर्ता की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाई जाएगी। साथ ही जिस बूथ पर 80% से अधिक मतदान होगा, वहां के कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन कराऊंगा। खंडवा में 13 मई को मतदान है। ज्ञानेश्वर पाटिल भाजपा से सांसद हैं। 
     
  • उज्जैन में सिख समुदाय के लोगों से मिले सीएम
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की। उज्जैन में प्रदेशभर से आए सिख समाज के लोगों से संवाद के बाद सीएम ने कहा,  मैं भाजपा के लिए प्रचार करते-करते सिख भाइयों के बीच आया हूं। देश के लिए मर मिटने वाली कौम अगर कोई है तो वह सिख समाज है। सिख बंधुओं के अभिनंदन कार्यक्रम में मुझे शामिल होने का मौका मिला। मुझे भरोसा है हमें सबका साथ मिलेगा। 
     
  • सलकनपुर से भोपाल लौट रहे परिवार के छह सदस्यों की मौत 
    सीहोर जिले के सलकनपुर में बेटे का मुंडन कराकर भोपाल लौट रहे परिवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। जबकि, छठवां जीप चालक है। SDOP शशांक गुर्जर ने बताया, परिवार भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में रहता है।
  • MP की आठ सीटों पर वोटिंग 13 को, आज थम जाएगा प्रचार 
    मध्य प्रदेश में आठ सीटों में शनिवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा। देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में 13 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग होनी है। मप्र में लोकसभा का यह अंतिम चरण है। इसके बाद सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। परिणाम 4 जून को एक साथ आएगा। 
  • CM मोहन रतलाम-इंदौर में करेंगे प्रचार 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव आखिरी दिन रतलाम और इंदौर चुनाव प्रचार करेंगे। शनिवार को सीएम 3 रोड-शो और 1 सभा संबोधित करेंगे। सुबह 10 बजे रतलाम, दोपहर 12 बजे जावरा में रोड-शो और 1:20 बजे देपालपुर के बेटमा में जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से सीएम इंदौर में रोड शो करेंगे। 
  • जीतू पटवारी देवास-शाजापुर में करेंगे प्रचार 
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा शनिवार को देवास, सीहोर और शाजापुर में चुनावी सभाएं करेंगे। सुबह 11 बजे वह हाटपिपल्या विधानसभा के बड़ा टिगरिया, 1 बजे आष्टा के मैना, दोपहर 3 बजे कालापीपल में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे इंदौर रवाना होंगे। 
5379487