Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। शुक्रवार को कई जिलों में बारिश की आशंका है। CM मोहन यादव यूपी के श्रावस्ती में चुनावी सभा करेंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

भतीजे ने चाचा को गोली मारी 
ग्वालियर के  बिरला नगर लाइन नंबर 11 में भतीजे ने चाचा पर फायरिंग कर दी। महेश चाहर भोजन करने के बाद रोज की तरह घर के बाहर टहल रहे थे। तभी भतीजा धीरज पहुंचा और कट्टे से उन पर फायर कर दिया। कार की आड़ छिपकर उन्होंने जान बचाई। गोलीकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का महौल है। जबकि आरोपी फरार है। 

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार श्रमिक घायल
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के पटना गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार श्रमिक घायल हो गए। इनमें मजदूर कोडा कला निवासी शिवराज मेहरा, सुरेन्द्र शर्मा, सत्तू आदिवासी और अमन ठाकुर शामिल हैं। सिग्रामपुर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। 

रीवा में बीच सड़क ऑटो चालक की पिटाई
रीवा में बीच सड़क एक महिला ने ऑटो चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। मारपीट की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन मामले को छेड़खानी से जोड़कर देखा जा रहा है।  

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले की निंदा
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले की निंदा की है। कहा,  प्रधानमंत्री मोदी एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन केजरीवाल की पार्टी महिलाओं का असम्मान करती है। दिल्ली ही नहीं बल्कि उन्हें तो देश की जनता भी माफ नहीं करने वाली। 
 

 

किसान की हत्या कर दावत उड़ाते रहे आरोपी 
उज्जैन जिले के माकड़ोन में किसान की हत्या के मामले में शुक्रवार को दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने खेत में सोते समय किसान पर 36 बार चाकू से हमला किया था। किसान की हत्या के बाद घंटों शादी में चले दावत उड़ाते रहे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगने दी। 

शिवपुरी: तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग
शिवपुरी जिले में शुक्रवार दोपहर तीर्थयात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। गुना-शिवपुरी फोरलेन पर कोलारस के पास हुई इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। बस महाराष्ट्र से केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रही थी। इसमें 30 यात्री सवार थे। 
 

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ शिकायत 
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप है। मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चुनाव कार्य के प्रभारी ने इलेक्शन कमीशन को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि सीएम मोहन यादव हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के लिए अमर्यादित भाषा बोली है। साथ ही जनता से धर्म नाम पर वोट की अपील की है। 

बाल्टी के पानी में डूबने से बच्चे की मौत 
मध्य प्रदेश में धार जिले में चकित कर देने वाली घटना सामने आई है। बदनावर के वार्ड-15 में बाल्टी के पानी में डूबने से 1 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजनों को पता चला तो तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

भिंड में दीवर ढही, दो बच्चियों की मौत 
भिंड जिले में गुरुवार रात दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। साथ ही 10 वर्षीय बच्चे को गंभीर चोंटे आई हैं। हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना मौ थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की है। रात में सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक दीवार ढह गई। 

ट्रैक्टर टकराने के बाद कार में लगी आग, बाल बाल बचा परिवार 
बड़वानी जिले में बकवाड़ी के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से भिड़ गई। वहानों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के सीएनजी टैंक में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे हुए इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोग सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। 

3 लाख रिश्वत के आरोप में आरक्षक निलंबित 
आगर मालवा में FIR दर्ज करने के बदले कोतवाली में पदस्थ दो प्रधान आरक्षकों ने 3 लाख की रिश्वत ली है। सूचना मिलने पपर भाजपा विधायक मधु गेहलोत ने समर्थकों के साथ गुरुवार रात एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। जिसके बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल राधेश्याम कारपेंटर और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी को निलंबित कर दिया है। 

देवास में हादसे के बाद देर रात चक्काजाम 
देवास के खातेगांव में डंपर चालक ने चाचा-भतीजे को रौंद दिया। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे हुए इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने इंदौर-बैतूल हाईवे पर देर रात चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की कतार लग गई। 

ग्वालियर में ठेकेदार और रेत कारोबारी के बीच फायरिंग
ग्वालियर में ठेकेदार और रेत कारोबारी के फायरिंग की घटना सामने आई है। गिजौरा थाना क्षेत्र ग्राम जिगनिया गांव में हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। गोलियां टायर में लगी हैं। ठेकेदार गगन यादव 1 माह से डबरा एसडीएम,  एसडीओपी और थाना प्रभारी से अवैध खनन की शिकायत कर रहा था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गिजौरा थाना प्रभारी जय शर्मा ने ठेकेदार पर ही केस दर्ज कर दिया। उन पर रेत कारोबारी को संरक्षण देने आरोप है। 

मनाली की होटल में भोपाल की युवती की हत्या
मनाली के होटल में भोपाल निवासी युवती की उसी के दोस्त ने हत्या कर दी। उसकी पहचान शाहपुरा निवासी शीतल कौशल के रूप में हुई है। हत्या मनाली स्थित होटल केडी विला के कमरा नंबर 302 में हुई है। दोस्त दोस्त विनोद ठाकुर जब होटल चैकआउट करने लगा तो वारदात का खुलासा हुआ। 

CM मोहन यादव श्रावस्ती में करेंगे चुनाव प्रचार
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। सुबह 11 बजे वह भोपाल से अयोध्या जाएंगे। दोपहर 1 बजे श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के पचपेड़वा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे मोहन यादव अयोध्या से भोपाल पहुंचेंगे। 

जबलपुर सहित कुछ जिलों में बाारिश का अलर्ट 
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वर्तमान में यहां तीन सिस्टम एक्टिव हैं। यही कारण है कि जबलपुर सहित कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल में लू चलने के आसार है। 21 शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 43.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

5379487