Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: राज्य सरकार ने भोपाल जबलपुर, रीवा, उज्जैन और खजुराहो सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा शुरू की है। ग्वालियर में 18 जून को रानी लक्ष्मी के बलिदान दिवस पर वीरांगना मेला लगेगा।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत 
    सिवनी जिले के जमुनिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें सिवनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है। 
  • विदिशा के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पूर्व विधायक शशांक भार्गव की पेस्टिसाइड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पीतल मिल चौराहे पर स्थित इस फैक्ट्री में बुधवार सुबह अचानक लगी आग तेजी से फैल रही थी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। नगर पालिका की चार फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
     
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को ओड़िशा दौरे पर हैं। ओड़िशा में वह नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। साथ ही पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे।  
  • ग्वालियर में वीरांगना मेला 18 को
    ग्वालियर में 18 जून को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर वीरांगना मेला लगेगा। रानी लक्ष्मीबाई के समाधिस्थल पर यह मेला पिछले 23 वर्ष से अनवरत आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष मेले में वीरांगना सम्मान भी दिया जाएगा। संस्कृति विभाग ने 10 वर्ष पूर्व इस सम्मान की घोषणा की थी। उल्लेखनीय कार्य के लिए नारीशक्ति को दो लाख की राशि सम्मान-पत्र के साथ दी जाती है। 
  • पर्यटकों के लिए हवाई सेवा की सौगात 
    मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने सरकार ने पीपीपी मॉडल पर एयरक्राफ्ट की उड़ान शुरू की है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर दो एयरक्राफ्ट्स से जोड़ने के लिए पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा शुरू की गई है। गुरुवार, 13 जून को सीएम मोहन यादव भोपाल एयरपोर्ट में फ्लैग ऑफ कर विमान रवाना करेंगे।  पर्यटक फ़्लाय ओला वेबसाइट से बुकिंग कर सकेंगे। 
5379487