Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक के बारधा में आकाशीय बिजली गिरने से मामी और भांजे की मौत हो गई। पति-पत्नी घायल हैं।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

नर्मदापुरम में बिजली गिरने से मामी और भांजे की मौत 
नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक के बारधा में आकाशीय बिजली गिरने से मामी और भांजे की मौत हो गई। पति-पत्नी घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, चारों रिश्तेदार के यहां मूंग काटने गए थे। सभी खेत में मूंग काट रहे थे। शाम को तेज बारिश हुई तो कटाई बंद कर खेत में बने टप्पर पर चले गए। अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली टपरिया में गिर गई। मामी ललिता चौहान (45), और भांजे राकेश (28) की मौत हो गई। मूला सिंह पिता ओझू काजले (55) और इनकी पत्नी सुमंत्रा बाई (50) घायल हैं।  

सीएम मोहन यादव आज उज्जैन वासियों को देंगे बड़ी सौगात 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन वासियों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम उज्जैन में गंगाजल संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित तालाब गहरीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन का भी शुभारंभ करेंगे। खुली जेल का लोकार्पण करेंगे। कान्हा क्लोज डक्ट परियोजना का भूमि पूजन और विभिन्न विभागों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में सीएम शामिल होंगे। इधर ग्वालियर में जल गंगा संवर्धन अभियान की बैठक, भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बरकतउल्ला के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन 
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। एम फार्मा कोर्स की परीक्षा कराने की मांग को लेकर NSUI के छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कुलपति के केबिन के बाहर छात्रों ने रातभर प्रदर्शन किया।  2 साल के एम फार्मा कोर्स में पिछले 1 साल से परीक्षा नहीं हुई है। कुलपति पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलपति ने छात्रों की समस्या सुनने के लिए मिलने तक का समय नहीं दिया। 

आज इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट 
मध्यप्रदेश में 4-5 दिन के बाद मानसून के एंटर होने की संभावना है। प्रदेश में अभी मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। कहीं बारिश हो रही है तो कही गर्मी पड़ रही है।  मौसम विभाग ने शनिवार को झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर में आंधी का यलो अलर्ट है। दूसरी ओर, रीवा, मऊगंज और सिंगरौली में गर्म हवाएं भी चल सकती हैं।

5379487