Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: एमपी के सीएम मोहन यादव 16 अगस्त को डिंडोरी और अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में एमपी के 3000 डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य  प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

गुना में डेढ़ घंटे तक खंभे पर लटका रहा लाइनमैन का शव 
गुना में फॉल्ट सुधारने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। शव डेढ़ घंटे तक खंभे पर ही लटका रहा। बिजली विभाग कोई व्यवस्था तक नहीं कर पाया, जिसके बाद नगरपालिका के हाइड्रोलिक वाहन से शव नीचे उतारा गया। जिले के आरोन इलाके में गुरुवार शाम विद्युत विभाग का लाइनमैन आनंद प्रजापति खंभे पर चढ़ा था। फॉल्ट सुधारने के दौरान पावर हाउस से किसी ने लाइट चालू कर दी। उसे जोर का झटका लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

मोहन यादव आज डिंडौरी और अनूपपुर दौरे पर रहेंगे
एमपी के सीएम मोहन यादव 16 अगस्त को डिंडौरी और अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। सीएम 11.25 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे। दोपहर 12:10 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12.45 बजे डिंडौरी हेलीपेड पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम दोहपर 2.40 बजे डिंडौरी से प्रस्थान कर 3 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। यहां भी स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाम 4:40 बजे अनूपपुर से शाम 5:30 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 5:40 बजे डुमना एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

MP के 3000 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर 
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में उबाल है। भोपाल में एम्स के बाद अब हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल हैं। मध्य प्रदेश में 3 हजार डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। हमीदिया प्रबंधन ने सभी डॉक्टर की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। जूड़ा ने देर गुरुवार देर रात 12 बजे से हड़ताल शुरू की। बता दें कि हमीदिया में रोजाना 1000 से अधिक मरीज ओपीडी में  जाते हैं।

भोपाल सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, अब होगी FIR
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में कई खुलासे हुए हैं। कैदी मोहसिन खान (24) की 23 जून 2015 को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मामले में तत्कालीन जेलर, टीआई, डॉक्टर और क्राइम ब्रांच के 5 कॉन्स्टेबल पर एफआईआर के आदेश हुए हैं। कोर्ट के इस आदेश में चार खास कारण हैं, जिसने पुलिस और जेल प्रशासन की मनमानी को आईना दिखाया है। यही चार प्रमुख कारण रसूखदार आरोपियों पर एफआईआर के आदेश का आधार बने हैं।

कल दिल्ली में भाजपा की बैठक
आम चुनावों के बाद अब बीजेपी के संगठन चुनाव की कवायद शुरू हो रही है। कल 17 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होगी। बैठक में मप्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे। इस बैठक के बाद सदस्यता अभियान का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

5379487