Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में रक्षाबंधन उत्सव और श्री कृष्ण धाम 'नारायणा' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इधर सदस्यता अभियान को लेकर MP भाजपा ने 21 अगस्त को बड़ी बैठक बुलाई है।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

बच्ची को बेड टच करने पर स्कूल ड्राइवर गिरफ्तार
भिंड में 10 साल की मासूम के साथ बेड टच का मामला सामने आया है। स्कूल बस का ड्राइवर बच्ची के साथ बेड टच करता था। बच्ची ने स्कूल से घर पहुंचने पर मां को बताया कि बस वाले अंकल मुझे बेड टच करते हैं। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर में अफसरों पर फायरिंग करने वाले का मकान ढहाया
इंदौर में कब्जा हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी का घर पुलिस ने ढहा दिया है। रविवार सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी सुरेश पटेल व अन्य के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

जानें सीएम कितने बजे कहां जाएंगे 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौर पर रहेंगे। सीएम शहर और ग्रामीण इलाके में रक्षाबंधन उत्सव और श्री कृष्ण धाम 'नारायणा' में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 10 बजे उज्जैन के ग्राम पवांसा स्थित रघुनंदन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11 बजे उज्जैन के वार्ड 54 के सुमन गार्डन, 12 बजे शिवांजली गार्डन, दोपहर 1.10 बजे अवंतिका विश्वविद्यालय मैदान, दोपहर 3.10 बजे सॉलिटेयर वार्ड 34 में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 4.35 बजे नारायणा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

21 अगस्त को भाजपा की बड़ी बैठक
1 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर एमपी भाजपा ने 21 अगस्त को बड़ी बैठक बुलाई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को बुलाया गया है। प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य, सभी विधायक भी शामिल होंगे। सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजक मौजूद रहेंगे। 

5379487