Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: इंदौर में एक शख्स को चलती एक्टिवा पर अटैक आ गया। हेड कॉन्स्टेबल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा से जुड़े मामले की सुनवाई होगी।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

बच्चों को लेने जा रहे स्कूल बस ड्राइवर की मौत 
नीमच के मनासा सीएम राइज स्कूल के बस ड्राइवर की मंगलवार सुबह 9 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। रोजाना की तरह बच्चों को लेने के लिए गांव में निकला था। बालागंज गांव के बस स्टैंड पर बस खड़ीकर बाहर बच्चों के बस में बैठने का इंतजार कर रहा था। तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गईं और वह खून की उल्टी करने लगा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही महज दो मिनट में ही ड्राइवर ने दम तोड़ दिया।

राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

चलती एक्टिवा पर आया अटैक
पीथमपुर के जगदीश अपनी बेटी के साथ जा रहे थे। इंदौर-महू रोड पर अचानक अटैक आ गया। घबराहट होने पर जगदीश ने एक्टिवा साइड में रोकी और गाड़ी पर ही बैठ गए। 14 साल की बेटी पिता को पसीने से लथपथ देख घबराने लगी। रोते हुए लोगों से मदद मांगने लगी। कुछ देर में वहां भीड़ लग गई। वहां से गुजर रहे एक हेड कॉन्स्टेबल ने CPR देकर जान बचाई। 

Attack on Activa

चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सुनवाई आज 
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा से जुड़े मामले की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को हड़ताल समाप्त कर दी थी। लेकिन, डॉक्टर्स ने ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने गुहार लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि पहले हड़ताल समाप्त करें। इस मुद्दे पर 20 अगस्त को सुनवाई करेंगे।

गुना में रोजगार मेला 23 को
गुना में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 23 अगस्‍त को किया जाएगा। सुबह 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन जिला पंचायत विश्राम गृह में होगा। आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, नौकरीफाये. कॉम, स्टार हेल्थ फाइनेंस लिमी, एसबीआई लाईफ सहित अन्‍य कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा। साथ ही चयनित आवेदकों को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किए जाएंगे।  

मोहन भागवत कल लोधीखेड़ा आएंगे 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का 21 अगस्त को छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा में आगमन प्रस्तावित है। भागवत नागपुर से सड़क मार्ग होते हुए सुबह 11 बजे लोधीखेड़ा स्थित श्री बाबाजी महाराज ग्रामस्थ आश्रम पहुंचेंगे। भागवत दो घंटे रहेंगे। इस दौरान भागवत संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों से भी वे संवाद करेंगे। दोपहर एक बजे मोहन भागवत नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। संघ प्रमुख के सौंसर दौरे को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। 

5379487