Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- जीतू पटवारी बोले दलित उत्पीड़न पर लगे अंकुश
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को सेवादल की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पदाधिकारीयों से संवाद किया। राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव भी मौजूद रहे। जीतू पटवारी ने कहा, अब तो खुद राष्ट्रपति ही महिला उत्पीड़न को लेकर चिंतित हैं, भाजपा सरकार को अब जाग जाना चाहिए। मप्र में दलित उत्पीड़न की बेलगाम घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए।अब तो खुद राष्ट्रपति जी ही महिला उत्पीड़न को लेकर चिंतित हैं, @BJP4MP सरकार को अब जाग जाना चाहिए! मप्र में दलित उत्पीड़न की बेलगाम घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 29, 2024
दलितों को मारना, पेशाब पिलाना, अपमानित करना, झूठे मुकदमों में फंसाना, गंभीर चोट पहुंचाना, यहां तक की हत्या ही कर देना -… pic.twitter.com/1X6gDyOnRL - नर्सिंग एडमिशन में कट-ऑफ डेट नहीं बढ़ेगी
नर्सिंग एडमिशन में कट-ऑफ डेट नहीं बढ़ेगी। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने गुरुवार को हाईकोर्ट में नर्सिंग मान्यता फर्जीवाड़े पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है। आईएनसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा, सत्र 2024-25 की मान्यता प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए पिछले सत्र के लिए कट-ऑफ तिथि बढ़ाना संभव नहीं है। जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस एके पालीवाल की युगलपीठ ने आईएनसी को इस संबंध में लिखित जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। - भोपाल से महिला का अपहरण, बंधक बनाकर दुष्कर्म
भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पहले लापता हुई महिला घर लौट आई। पड़ोसी युवक उसे रास्ते से अगवा कर मैहर-उज्जैन सहित अन्य शहरों में घुमाता रहा। वहां महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। - मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली जाएंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार, 29 अगस्त को दिल्ली प्रवास पर हैं। सीएम यहां भाजपा नेतृत्व से मुलाकात कर सदस्यता अभियान और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। - PCC चीफ जीतू पटवारी कटनी जाएंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी जाएंगे। बुधवार को जीआापी थाने में दलित परिवार की बेरहमी पूर्वक मारपीट हुई थी। जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना से जुड़ी जरूरी जानकारी लेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाएगी। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया, पुलिस ने 15 वर्षीय पोते दीपराज और उसकी दादी कुसुम बंशकार से बेरहमी पूर्वक मारपीट की है। गुरुवार सुबह दोनों नेता 11:30 बजे भोपाल से वाया रोड कटनी प्रस्थान करेंगे। - कांग्रेस सेवादल की प्रदेश स्तरीय बैठक
कांग्रेस मध्य प्रदेश में संगठन मजबूत करने लगातार एक्टिव है। महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बाद अब सेवादल की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है। पीसीसी दफ्तर में गुरुवार को सेवादल की प्रदेश स्तरीय बैठक होनी है। इसमें सभी जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। सेवादल ग्रामीण अंचल में सक्रिय सदस्य बनाएगी। सेवादल की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। - मुंबई से अयोध्या स्पेशल ट्रेन
मुंबई से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। आज से शुरू हो रही इस ट्रेन का ठहराव भोपाल, इटारसी और बीना स्टेशन पर भी दिया गया है। ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:5 बजे इटारसी, 4 बजे भोपाल, 7:18 बजे बीना पहुंचेगी। तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे स्पेशल ट्रेन अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी।