Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार, 10 अक्टूबर को संपदा पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह उज्जैन प्रवास पर रवाना होंगे। रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • CM के आज के कार्यक्रम
    मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 11 बजे मंत्रालय में 3 विभागों की बैठकें लेंगे। सीएम वीर भारत न्यास, विक्रमोत्सव की तैयारी, कालिदास समारोह केंद्रीय समिति की बैठक करेंगे। दोपहर 1 बजे मिंटो हाल में ई-पंजीयन एवं ई-स्टॉपिंग के नवीन सॉफ्टवेयर संपदा-2 का शुभारंभ करेंगे। 3 सीएम हाउस में आदान उत्पादन की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह उज्जैन रवाना होंगे। वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे।
  • संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ आज 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में दोपहर 1 बजे संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी की जीआईएस मैपिंग, बॉयोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के साथ ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके रजिस्ट्री की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही गवाह व बयान दर्ज कराए जा सकेंगे।  
5379487