Logo
MP Weather: स्वतंत्रता दिवस गुरुवार के दिन भोपाल और इसके आस-पास के जिलों में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस गुरुवार के दिन राजधानी भोपाल और इसके आस-पास के जिलों में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही हल्की बारिश से मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुल गई है। प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और इंदौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के गुना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना जिलों में बारिश की संभावना बनी है।

बंगाल की खाड़ी तक मानसून ट्रफ
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना है। इस कारण से यहां मानसून ट्रफ प्रदेश के सीधी जिले से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस ट्रफ के गुजरने के चलते बारिश की संभावना प्रदेश के अलग अलग जिलों में बनी है।

आधा इंच तक की बारिश दर्ज
एमपी में 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम जिलों में हल्की बारिश की संभावना अगले 24 घंटों के दौरान बनी रहेगी। बुधवार को  जबलपुर, सतना, मलाजखंड, मंडला, गुना, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नौगांव, खजुराहो, उमरिया और टीकमगढ़ में आधा इंच तक की बारिश दर्ज की गई।

5379487