Logo
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों व रिटर्निंग अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। आईआईआईडीईएम कैम्पस दिल्ली में अलग अलग तीन चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण में मप्र के सभी 55 जिलों के निवार्चन अधिकारी शामिल होंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी है। तीन चरणों में प्रस्तावित यह विशेष प्रशिक्षण गुरुवार 21 दिसंबर से शुरू भी हो गया है। पहले चरण में मप्र के 19 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को बुलाया गया है। दिल्ली में इसी तरह तीन चरणों में 29 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण प्रक्रिया चलेगी। 

सर्टिफिकेशन की समझेंगे बारीकियां 
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों व रिटर्निंग अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। आईआईआईडीईएम कैम्पस दिल्ली में अलग अलग तीन चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण में मप्र के सभी 55 जिलों के निवार्चन अधिकारी शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण में आने के लिए निर्देशित किया है। प्रशिक्षण के दौरान लोकसभा चुनाव सर्टिफिकेशन के बारे में कलेक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बनाए गए मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी तीसरे चरण में प्रशिक्षण लेंगे।  

पहले बैच में यह कलेक्टर
ट्रेनिंग का पहला बैच गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस पहले बैच में 21 और 22 दिसम्बर को जिन 19 जिलों के कलेक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी उसमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर जिलों के कलेक्टर शामिल रहेंगे।

दूसरा बैच 26 व 27 दिसम्बर को 
दूसरे बैच में 26 व 27 दिसम्बर को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए 19 जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी बुलाए गए हैं। इसमें उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और देवास के कलेक्टर बुलाए गए हैं।

अंतिम बैच में 17 जिले
तीसरे बैच में 28 और 29 दिसम्बर को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें 17 जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। इसमें खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, निवाड़ी, मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिले के कलेक्टर शामिल रहेंगे।

5379487