Lok Sabha Speaker Om Birla Bhopal visit: मध्यप्रदेश 16वीं विधानसभा के लिए पहली बार निर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 141 सांसदों के निलंबन पर जवाब दिया। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कोई स्पीकर नहीं चाहता कि सदस्य निलंबित हों, लेकिन सदन की गरिमा भी जरूरी है। संसद हो या विधानसभा नियोजित तरीके से व्यवधान अच्छी परंपरा नहीं है। कानून अच्छे हों तो सहयोग भी करें।
सदन में नियोजित व्यवधान लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। विपक्ष अपनी असहमति व्यवधान से नहीं बल्कि चर्चा करते हुए तर्कों के साथ व्यक्त करे। विधान सभा में पहली बार निर्वाचित होकर आए सदस्यों को अभिव्यक्ति के लिए पर्याप्त समय मिले। सभी विधायक सदन में अधिक से अधिक समय बिताएं। pic.twitter.com/CmQwoJmAJj
— Om Birla (@ombirlakota) January 9, 2024