MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश की 'मोहन सरकार' ने फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। MP सरकार (MP Government) ने शुक्रवार (7 फरवरी) को 4 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल बनाया है। ADG मीनाक्षी शर्मा को दिल्ली में एमपी भवन का ओएसडी बनाया है। आईपीएस डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी है। ए साई मनोहर को एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की कमान सौंपी है।
मनोहर को दिल्ली से वापस बुलाया
शुक्रवार देर रात जारी तबादला आदेश के अनुसार, ए साईं मनोहर एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली को भोपाल वापस बुलाया है। मनोहर को अब एडीजी साइबर पुलिस पीएचक्यू की जिम्मेदारी सौंपी है। एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई और लोकसेवा गारंटी मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली भेजा है। एडीजी पुलिस मैनुअल PHQ मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है।
DP गुप्ता की फिर वापसी
परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हटाए गए आईपीएस डीपी गुप्ता को एक माह बाद राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले माह गुप्ता को हटाने के बाद से उनके पास कोई काम नहीं था। अब गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसे भी पढ़ें: मोहन सरकार ने 10 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट
सरकार ने 10 IPS के किए थे ट्रांसफर
18 नवंबर 2024 को मोहन सरकार ने 10 IPS अफसरों के तबादले किए थे। सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के एसपी बदले गए थे। रामजी श्रीवास्तव को शहडोल एसपी बनाया था। मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी थी। छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा था। मिथिलेश कुमार शुक्ला को नर्मदापुरम आईजी बनाया था।