Logo
MP Weather update: MP में 240 मिमी पानी अब तक बरस चुका है। रविवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बने सिस्टम का असर दिखेगा। देवास, इंदौर, छिंदवाड़ा सहित 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं।

MP Weather update: मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। अब तक 240 मिमी यानी 9.44  इंच पानी गिर चुका है। रविवार को इंदौर, देवास, खंडवा, बड़वानी सहित 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने लोगों को बचाव के लिए समझाइश दी है। 

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, झाबुआ, हरदा, सीहोर, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, देवास, रायसेन, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

भोपाल सहित इन जिलों में गिरा पानी
शनिवार को खरगोन, नौगांव, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, खजुराहो, सागर, सतना, सिवनी, मलाजखंड, धार और विदिशा में भी बारिश हुई। बारिश के बीच कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी देखने को मिला। सीधी और नरसिंहपुर में पारा 35 डिग्री या इससे अधिक रहा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना में पारा 34 डिग्री से अधिक रहा।

इसलिए हो रही बारिश 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को बचाव के लिए समझाइश दी गई है। कुछ दिन पहले एक्टिव ट्रफ प्रदेश से काफी ऊपर चली गई है। उत्तरी गुजरात में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। यही सिस्टम बारिश करा रहा है।

21 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश
मध्यप्रदेश में अब तक 9.42 इंच पानी बरस चुका है। एवरेज 25% बारिश हो चुकी है। हालांकि, औसत बारिश से 5% कम है। अब तक 9.8 इंच पानी गिरना चाहिए था। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 12% कम और पश्चिमी हिस्से के जिलों में औसत से 1% अधिक पानी गिरा है। भोपाल, इंदौर समेत एमपी के 21 जिले ऐसे हैं, जहां एवरेज से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

इन जिलों में कम गिरा पानी 
रीवा संभाग में सबसे कम बारिश हुई है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश वाले 5 जिलों में सिवनी, मंडला, डिंडोरी, श्योपुर और भोपाल शामिल हैं। सबसे कम बारिश वाले पांच जिलों में रीवा, सागर, उमरिया, मंदसौर और कटनी जिले शामिल हैं। 

5379487