Logo
MP में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बादल छा रहे हैं। बारिश का दौर भी जारी है। जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी सहित 8 शहरों में बादल रहे। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी ही हुई है। 25 जिलों में रात का पारा 4 डिग्री तक बढ़ा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को भी हल्की बारिश और बादल का दौर रहा। जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी सहित 8 शहरों में बादल छाय रहे। विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रही। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी ही हुई है। पिछले 24 घंटे में 25 जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ा है। 21 जिलों में पारा 15 डिग्री के ऊपर चल रहा है। 16 जिलों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। ग्वालियर में दिन और रात का पारा प्रदेश में सबसे कम रहा। यहां ठंड का अहसास लोगों को हुआ है। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 20.6 और रात का पारा 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। दतिया में न्यूनतम तापमान 13.4 और छिंदवाड़ा में 14.4 डिग्री रहा। 

रात के तापमान में हो सकती है गिरावट 
मौसम वैज्ञनिक के मुताबिक, पिछले 3 दिन से  मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है। इस कारण ग्वालियर, चंबल समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर रहा। बूंदाबांदी के साथ दिन का टेम्प्रेचर 20.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सिस्टम के गुजरने से मंगलवार को मौसम बदला रहेगा। रात के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 

सिवनी में सबसे ज्यादा 32.2 डिग्री रहा दिन का पारा 
सिवनी में सबसे ज्यादा 32.2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल में दिन का पारा 30.8, बैतूल 31.5, धार 30.6, नर्मदापुरम 30.1, खरगोन 31.8, रतलाम 30.2, छिंदवाड़ा 30.9, दमोह 30, जबलपुर 30.4 मंडला 32.2, नरसिंहपुर 30.6, सागर 30.4 और उमरिया में 30.5 डिग्री रहा। उज्जैन में दिन का तापमान 29 और रात का और 14.4 डिग्री रहा।  

नर्मदापुरम में रात का तापमान सबसे ज्यादा
न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 17.7 डिग्री तापमान रहा। दमोह 17.5, जबलपुर 16, खजुराहो 15.8, रीवा 16, सतना 16.1, सिवनी 16.2, सिधी 17, टीकमगढ़ 16, उमरिया 16.6, पचमढ़ी 16.4, रायसेन 16.4, रतलाम 15.2 सहित 21 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के ऊपर रहा। 

CH Govt hbm ad

Latest news

5379487