Logo
Road Accident: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Road Accident: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास हुआ, एक मिट्टी लोड हाइवा ट्रक ने बाइक सवार पांच लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
बता दें, एक ही परिवार के पांच लोग एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक मिट्टी लोड हाइवा ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान जेरूका गांव के शिव बहादुर साकेत, आशीष साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम शुभम साकेत बताया जा रहा है। घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों का गुस्सा और सड़क पर जाम
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। उनका आरोप है कि अवैध उत्खनन के कारण तेज रफ्तार में दौड़ते डंपर सड़क पर हादसों का कारण बन रहे हैं। आक्रोशित लोग डंपर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, और प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे।

पुलिस की कार्रवाई
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और एक घायल हुआ है। पुलिस ने इस हादसे की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
 

5379487