Logo
Jabalpur Crime News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे किराना व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। बेहोशी की हालत में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Jabalpur Crime News: पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे किराना व्यापारी पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला बोल दिया। पत्नी के सामने दो बदमाशों ने व्यापारी के हाथ पकड़े और तीसरे ने उनके सिर पर चाकू से 10 वार किए। पैर में भी चाकू मारे। व्यापारी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। बीच बचाव करने में व्यापारी की पत्नी भी घायल हुई है। खुलेआम गुंडागर्दी का मामला जबलपुर के रांझी थाने के चौधरी मोहल्ले का है। 

पूरा मामला: बात नहीं मानी तो चाकू से किया हमला 
चौधरी मोहल्ले में रविवार रात 11.30 बजे तीन बदमाश चाकू लहराते हुए आए। मोहल्ले के लोगों को धमकाते हुए कहने लगे कि जो भी घर के बाहर है, अंदर चले जाओ। किराना व्यापारी पंकज चौधरी (37), पत्नी गंगा चौधरी के साथ टहल रहे थे। व्यापारी ने बदमाशों की बात का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। आजाद और राज नाम के शख्स ने व्यापारी के हाथ पकड़े। संजू ने पंकज के पैर और सिर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल हालत में गंगा खुद पति को रांझी अस्पताल लेकर गई। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। व्यापारी का इलाज चल रहा है। 

मामा-भांजे पर किया हमला
बदमाश संजू चौधरी ने अपने दो साथी आजाद और राज के साथ व्यापारी पर हमला किया। व्यापारी पर हमला करने से पहले बदमाशों ने एक पैर से दिव्यांग गोलू चौधरी पर भी चाकू से वार किया। गोलू से पहले रुपए मांगे। नहीं देने पर बदमाश ने उनके उसी पैर पर चाकू मार दिया, जिससे वे चलने में असमर्थ हैं। गोलू के मामा सुनील चौधरी बचाने आए तो बदमाश ने उनके पेट में भी चाकू घोंप दिया। इसके बाद भाग निकले। 

पुलिस ने दर्ज किया केस 
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और बदमाशों पर मामला दर्ज किया।  रांझी थाना पुलिस का कहना है कि पंकज, गोलू के परिजनों की शिकायत पर संजू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई हैं। संजू लोधी जबलपुर का शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

5379487