Logo
MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग पूर्व मंत्री कमल पटेल और भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर कार्रवाई करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में चुनाव आयोग पूर्व मंत्री कमल पटेल और भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर कार्रवाई करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप
प्रदेश में 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान चुनाव आयोग को वोट डालते वक्त वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसी शिकायतें मिली थीं। जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे को वोट डलवाने और उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। अब इस मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भी कार्रवाई हो सकती है।

कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी
बता दें कि पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने पोते और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे के साथ मतदान केंद्र पर वोट डलवाने पहुंचे थे। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दोनों ही मामले की जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

5379487