Logo
Madhya Pradesh News: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने बड़ी बात कही है। सीएम ने गांव के लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि कर्जा ले लेना लेकिन जमीन मत बेचना। एमपी की स्थिति बदलने वाली है।

Madhya Pradesh News: सीएम मोहन यादव ने गांव के लोगों से निवेदन करते हुए बड़ी बात कही है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 'आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गांव के लोगों से कहा कि कर्जा ले लेना लेकिन जमीन मत बेचना। मध्यप्रदेश में गांवों की स्थिति बदलने वाली है। खेती से जो आमदनी बढ़ेगी, उससे अब हम पंजाब, हरियाणा को पीछे छोड़ेंगे। मैं इसकी गारंटी ले सकता हूं। निश्चित रूप से पूरे क्षेत्र में बदलाव आने वाला है।  

गांवों में पुलिस की जरूरत नहीं 
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि गांवों में भारत की आत्मा बसती है। गुलामी का दंश झेलने के बाद भी गांव का स्वाबलंबन नहीं बदला। गांव में 25 पुलिस वाले थाना संभाल लेते हैं क्योंकि गांव के लोगों के लिए पुलिस की जरूरत नहीं होती। पुलिस तो गुंडों के लिए होती है। गांवों के लोग तो अनुशासित जीवन जीते हैं, उनके घर सामान्य बुलावे के लिए भी पुलिस पहुंचती है तो उसे अच्छा नहीं मानती।

बेतवा नदी के लिए मिलेंगे एक लाख करोड़ 
सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी केन बेतवा नदी के लिए एक लाख करोड़ रुपए देने वाले हैं। मध्यप्रदेश को 45 हजार करोड़ और उत्तरप्रदेश को 45 हजार करोड़ मिलेगा। इससे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने का काम होगा।

बछिया खरीदने की गारंटी देगी सरकार 
मोहन यादव ने कहा कि नगरीय निकायों में गायों को रखने के लिए कांजी हाउस बनाए जाते हैं। वास्तव में कांजी हाउस जेल जैसा होता है। हम गोशाला बनाएंगे। गौमाता को लोग पाल नहीं पाएंगे उसे गौशाला में रखेंगे। इसके लिए सरकार 40 रुपए प्रति गाय अनुदान देगी। जो दस से अधिक गाय देगा, उसे भी अनुदान देंगे। दूध पर भी बोनस देने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी है। साथ ही बछिया खरीदने की गारंटी भी सरकार देगी।

5379487