Logo
Train Passengers Attention:मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली कुछ ट्रेनें तय समय से काफी लेट हैं। ट्रैक मेंटेनेंस के चलते कुछ ट्रेनें कैंसिल कर कुछ का रूट भी डायवर्ट किया गया है। 

Train Passengers Attention: पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से चलने वाली विभिन्न रूट की कुछ ट्रेंनें कैंसिल की है।  ट्रैक मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों के चलते करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। यात्रियों को भीषण गर्मी और शादी सीजन में खासा परेशान होना पड़ रहा है। वह तय समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते। 

मुसाफिरों की परेशानी कम करने रेलवे ने कुछ  स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं। साथ ही राशि रिफंड करने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान कर दी है, लेकिन जानकारी के अभाव में भी कई बार यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रेल प्रशासन ने अपील की है कि एनटीईएस (NTES) पर ट्रेन लोकेशन सर्च करके ही यात्रा शुरू करें।
 

 भोपाल से चलने वाली यह ट्रेनें कैंसिल 

ट्रेन  निरस्त रहेगी 
गाड़ी नंबर 02174 रीवा-आरकेएमपी साप्ताहिक  15 जून से 27 जुलाई 
गाड़ी नंबर 02173 आरकेएमपी-रीवा साप्ताहिक 15 जून से 27 जुलाई
01667 आरकेएमपी-प्रतापगढ़ साप्ताहिक  13 मई से 24 जून
01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन RKMP 14 मई से 25 जून

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया 

1 गाड़ी नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- डॉ अ्बेडकर नगर
2 गाड़ी नंबर 19324 भोपाल डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
3 गाड़ी नंबर 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
4 गाड़ी नंबर 19302 यशवंतपुर-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
5 गाड़ी नंबर 12924 नागपुर-डॉ. अंबेडकर नगर

ट्रेन पैसेंजर्स के साथ रेलवे के कर्मचारी भी परेशान 
भोपाल के रानी कमलापति से रीवा के बीच चलने वाली समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन अक्सर लेट रहती है। रानी कमलापति स्टेशन से इसके छूटने का समय रात 10.15 बजे है, लेकिन तय समय पर कभी नहीं आती। इसी प्रकार रीवा पहुंचने का समय सुबह 8 बजे का है, लेकिन कई बार शाम को 7 बजे पहुंचती है। कुछ ऐसा ही हाल अन्य सात्ताहिक और स्पेशल ट्रेनाें का है। ट्रेनों की लेट लतीफी से आमयात्री ही नहीं बल्कि रेलवे के कर्मचारी भी परेशान हैंं। 

5379487