Logo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। यात्रा के जरिए जन कल्याण की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

भोपाल। महाकाल की नगरी उज्जैन से मध्यप्रदेश में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का आगाज शनिवार को किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जुड़कर हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां 'मोदी की गारंटी' शुरू हो जाती है। पीएम ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी किया।

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने 'मोदी की गारंटी' नाम की वैन को रवाना कर यात्रा का शुभारंभ किया। सीएम मोहन ने मंच पर पूर्व मंत्री पारस जैन के पैर भी छुए। बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के शहर और हर पंचायत में जाएगी। इसके जरिए जन कल्याण की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 

pm narendra modi
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाते पीएम नरेंद्र मोदी।

पांच राज्यों की संकल्प यात्रा को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचा सके, इसलिए शुरू की गई है। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा।

क्या है यात्रा: शहरों में 10 हजार की आबादी पर एक कार्यक्रम होगा 
विकसित भारत संकल्प यात्रा का फोकस केंद्र सरकार की 16 और राज्य सरकार की 13 योजनाओं पर है। यात्रा हर पंचायत में जाएगी। शहरों में हर 10 हजार की आबादी पर एक कार्यक्रम किया जाएगा। यात्रा के दौरान आने वाले आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों की जिम्मेदारी होगी कि आवेदक के केंद्रीय योजना में अपात्र होने की दशा में उसे सूचना देनी होगी।  

राघवेंद्र बने सीएम के नए प्रमुख सचिव, रस्तोगी को हटाया  
खनिज विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए हैं। शुक्रवार देर रात सरकार ने उनका आदेश जारी किया है। डॉ. मोहन यादव का मुख्य मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला फेरबदल है। राघवेंद्र सिंह 1997 बैच के आईएएस हैं। वे 1994 बैच के मनीष रस्तोगी की जगह लेंगे। 

खुद पद से हटने की जताई थी इच्छा
रस्तोगी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल में 3 साल 10 महीने तक उनके प्रमुख सचिव रहे। डॉक्टर यादव के सीएम पद की शपथ लेने के दो दिन में ही उन्हें हटाकर बिना विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया है। रस्तोगी ने खुद भी पद से हटाने की इच्छा जाहिर की थी। राघवेंद्र सिंह को लोकसेवा प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। 

30 की जगह 15 दिन में होंगे एएसआई और एसआई के प्रमोशन
प्रदेश में  एएसआई से एसआई और एसआई से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। प्रमोशन आदेश 15 दिन में जारी होंगे। अभी प्रमोशन में एक महीना या उससे भी ज्यादा वक्त लग जाता था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।  2013 बैच के लिए करीब 826 सब इंस्पेक्टर की डीपीसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सीएम बोले- हर अपराध सख्ती से रोकें
डॉ. यादव ने बैठक में यह भी कहा कि हर तरह के अपराध पर सख्ती से रोक लगना चाहिए। इसमें किसी तरह की कमी न रहे। पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजदा संसाधनों में बेहतर कार्य किए जाएं।  

5379487