MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम में जावरा के जागनाथ मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने के मामले में दो और आरोपी के घर रविवार को गिरा दिए गए। दोपहर को टीम आरोपी नौशाद और शाहरुख के घर बुलडोजर लेकर पहुंची। नौशाद उर्फ हनुमार (40) पिता भुरे खां कुरैशी जूना कबाड़ा, जबकि शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार अरब साहब कॉलोनी का रहने वाला है। चारों आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई करते हुए उज्जैन के भैरोगढ़ जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस 
बता दें, घटना गुरुवार रात 3 बजे की है। शुक्रवार सुबह दो आरोपी सलमान (24) पिता मोहम्मद मेवाती निवासी मेवातीपुरा और शाकिर (19) पिता शाहिद कुरैशी निवासी जेल रोड के घर गिरा दिए गए थे। पुलिस के मुताबिक, शाकिर और सलमान दोनों मेवातीपुरा जेल रोड गली में रहते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्हें पकड़ा। शुक्रवार को ही दोनों के मकान के आगे के 10-10 फीट के हिस्से पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिए गए। दोनों के घर की दीवार एक ही है।

किसने दर्ज कराई थी शिकायत? 
बता दें, इस मामले में गौरव पुरी गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया। घटना के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जावरा के शहर काजी हाफिज भूरू ने पत्र के जरिए लोगों से शहर में शांति- सौहार्द बनाए रखने की अपील की।