MP Patwari Recruitment Exam: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनास से पहले हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में नित नए खुलासे हो रहे हैं। परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच कमेटी ने क्लीनचिट दे दी, लेकिन अब इसकी मेरिट लिस्ट पर सवाल उठने लगे हैं। जिसे लेकर पहले से असंतुष्ट चल रहे अभ्यर्थी पुन: मुखर हो गए। भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने एक बार फिर जांच रिपोर्ट सार्वजिनक किए जाने की मांग उठाई है। सोशल मीडिया से सड़क तक उनकी यह मांग जारी है। वहीं कांग्रेस ने भी छात्रों की बात को आगे बढ़ाते हुए रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की मांग की।
जज साहब को भी पता है कि पटवारी परीक्षा में घोटाला हुआ है और इन घोटालों की परंपरा सालों से चली आ रही है.... यह रुकने वाले भी नहीं हैं क्योंकि मध्यप्रदेश में जांच दोषियों को बचाने के लिए होती हैI #MP_में_15_लाख_दो_नौकरी_लो #MP_PATWARI_SCAM @PMOIndia @narendramodi @RahulGandhi… pic.twitter.com/0kgmX79cN0
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) February 23, 2024