News in Brief, 10 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में श्रृंगार
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इसके पश्चात भगवान महाकाल का जल से स्नान कराकर पूजन-अर्चन प्रारंभ किया गया। पंडे-पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। इसके बाद हरिओम जल अर्पित किया गया और कर्पूर आरती की गई। भगवान महाकाल को वैष्णव तिलक, आभूषण और रुद्राक्ष की माला पहनाकर राजा स्वरूप श्रृंगार किया गया। भस्म अर्पित करने के पश्चात, ड्रायफ्रूट और फल-मिष्ठान का भोग अर्पित किया गया।
मध्यप्रदेश का बजट सत्र आज से
मध्यप्रदेश का बजट सत्र सोमवार 10 मार्च से शुरू हो रहा है। सत्र में सरकार राज्य का बजट पेश करेगी। राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। सत्र के लिए विधायकों ने लिखित सवालों की बौछार लगा दी हैं। विधानसभा सचिवालय को विधायकों के कुल 2939 लिखित सवाल मिले हैं। इनमें 1785 सवाल ऑनलाइन जबकि 1154 प्रश्न ऑफलाइन शामिल हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से लेकर सडक़ तक सरकार को घरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर रविवार की शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई। इसमें सरकार के घेराबंदी की रणनीति बनी। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर रही है। 15 दिवसीय सत्र में कुल 9 बैठकें होंगीं।
किसान कांग्रेस का विधानसभा घेराव आज
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
भोपाल के रंगमहल चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एकत्रित होंगे, जहां से रैली के रूप में रोशनपुरा चौराहा होते हुए विधानसभा की ओर कूच करेंगे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों, डंडों और पानी की बौछारों से नहीं डरेंगे।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बनेंगे 217 चार्जिंग स्टेशन
मध्यप्रदेश में इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई ईवी पॉलिसी लागू करने के साथ इनके चार्जिंग की व्यवस्थाएं भी की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के 3 शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 217 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम कर रहा है। विभाग द्वारा अभी प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 1330 बसों का संचालन शहरी मार्गों पर किया जा रहा है। शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए पीएम ई-बस सेवा में 552 ई-बसों का प्रस्ताव केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा गया है। इसके लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं सागर में बस डिपो बनाए जा रहे हैं। इन बसों के चार्जिंग के लिए भोपाल, जबलपुर, उज्जैन एवं सागर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
मुरैना में एम्बुलेंस ने वकील को कुचला
मुरैना के अंबाह में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने एक वकील को कुचल दिया। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है जिसका सीसीटीवी वीडियो रविवार को सामने आया। वकील जयदीप तोमर (34) अंबाह बार काउंसिल के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। परिजन के मुताबिक, जयदीप शहर में ही लगे मेले में घूमने गए थे। इसके बाद वे जग्गा चौराहे से अपनी बाइक से प्रताप कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ। उनका घर घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर है।
माधव राष्ट्रीय उद्यान में आज छोड़े जाएंगे बाघ
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित कर किया गया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 मार्च को दो बाघ छोड़े जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश का यह 9वां टाइगर रिजर्व है। निश्चित ही इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
एक्स-रे रिपोर्ट जल्दी मांगी तो बुरी तरह पीटा
मां का इलाज कराने पहुंचे युवक को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीट दिया। कमरे में बंद कर मार-मारकर अधमरा कर दिया। वह 4 घंटे बेहोश पड़ा रहा। मां-बहन बचाने के लिए बिलखती रही, पर कर्मचारियों को दया नहीं आई। अस्पताल प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। जांच के लिए कमेटी बनाई है।
नर्मदापुरम रोड बनेगा नया आर्थिक क्षेत्र
भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन (बीएमआर) प्रोजेक्ट का सबसे अधिक फोकस रोजगार और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना है। इसके तहत नर्मदापुरम रोड नया आर्थिक क्षेत्र, एमपी नगर मोबाइल असेंबली इंडस्ट्री, पचमढ़ी-रातापानी में टूरिज्म हब जैसे प्लान शामिल किए जा रहे हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने भोपाल विकास प्राधिकरण को भोपाल सहित विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और राजगढ़ में ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने का काम सौंपा है, जहां नए उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। विकास प्राधिकरण इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी फॉर्मूले पर मेट्रोपॉलिटन रीजन प्रोजेक्ट का ड्रॉफ्ट तैयार करेगा।
सीयूईटी पीजी के एडमिट कार्ड जारी, 13 से 20 तक चलेगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूइटी पीजी की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए होगी। प्रदेश के 8 पारंपरिक विश्वविद्यालयों सहित दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।