Logo
Bhopal News in Brief, 10 March: भोपाल में सोमवार (10 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 10 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के 45 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती 
राजधानी भोपाल के 45 इलाकों में सोमवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नागार्जुन, निर्मल नगर और आसपास क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। दानिशकुंज, पोस्ट ऑफिस, एसबीआई, बीएसएनएल, सीटीओ ऑफिस, मॉडल स्कूल, रंगमहल टॉकीज, गुरुद्वारा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। आदमपुर, छावनी, दोबरा, चोर सगोनी, ओमेगा फार्म, सेम कॉलेज, ज्ञान गंगा कॉलेज, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नवी बाग, निशातपुरा, वन स्मृति और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।  

यहां भी बिजली कटौती 
दोपहर 12 से 1 बजे तक गुलमोहर, स्वेता कॉम्पलेक्स, दाना पानी, डीके गोल्ड, बसंतकुंज एवं आसपास क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक एमपीईबी कॉलोनी, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस और आसपास में बिजली कटौती होगी। शाम 5 से 6 बजे तक बरखेड़ा पठानी, 3 सी सेक्टर, नरेंद्र नगर, कृष्णा नगर और आसपास क्षेत्र में बिजली कटौती होगी।

भोपाल से दिल्ली के लिए मिलेंगी सात स्पेशल फ्लाइट
भोपाल के राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए अब आपको 7 डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिलेंगी। इंडिगो और एयर इंडिया की इन फ्लाइट्स की सुविधा समर सीजन में जारी रहेगी। नई उड़ान संख्या 6-ई-2433 और 6-ई-2493 दोपहर 2.40 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचेगी और दोपहर 3.10 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि अब राजधानी भोपाल से हफ्ते में 5 की बजाय 7 उड़ानें उपलब्ध होंगी। यह बदलाव यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया गया है। राजा भोज एयरपोर्ट से हर महीने पहले, तीसरे और पांचवें बुधवार और रविवार को भोपाल से दिल्ली के लिए 7 उड़ानें उपलब्ध होंगी। इनमें 5 इंडिगो और 2 एयर इंडिया की उड़ानें शामिल हैं। 

होली की जलाऊ लकड़ी के लिए वन विभाग खोलेगा विक्रय केन्द्र
भोपाल में होली के लिए जलाऊ लकड़ी मुहैया कराने के लिए वन विभाग विक्रय केन्द्र शुरू करेगा। यहां से रियायती दरों पर लकड़ी मुहैया कराई जाएगी। पिछले साल शहर में ऐसे 15 केन्द्र खोले गए थे। इस साल केन्द्रों की सूची जारी होना बाकी है। साथ ही दाम भी तय नहीं हो पाए। अहमदपुर डिपो सहित शहर में 15 स्थानों पर वन विभाग अस्थाई विक्रय केन्द्र तैयार करेगा। यहां से जलाऊ लकड़ी मुहैया कराई जाएगी। बीते साल इसकी कीमत करीब आठ सौ रुपए क्विंटल रखी गई थी। वन अधिकारियों के मुताबिक रियायती दरों पर यहां से लकड़ी दी जाएगी। 

चल समारोह 14 को दयानंद चौक से निकलेगा
हिंदू उत्सव समिति का होली पर चल समारोह 14 मार्च शुक्रवार को दयानंद चौक जुमेराती से निकलेगा। समारोह जुमेराती गेट, घोड़ा नक्कास, कुंदन नमकीन, मंगलवारा,जैन मंदिर रोड, इतवारा, चिंतामन चौक, पीपल चौक, लखेरापुरा, भवानी चौक सोमवारा, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी में समाप्त होगा। समारोह में डीजे, ढोल-ताशे, राधा-कृष्ण और भोलेनाथ के स्वरुप, फूल और रंगो भरे वाहनों पर लोगों के साथ होली खेलते हुए ट्राले पर धूमधाम के साथ निकलेगा। प्रत्येक चौराहे पर पानी के रंग भरे टैंकरों की बौछारों से हुलियारों स्वागत होगा।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के मतदान 23 को
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति अयोध्या नगर भोपाल के तृय वार्षिक(2025-2028) चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव राजा राम जैन ने बताया कि फॉर्म प्राप्ति दिनांक 15 मार्च 2025 से और जमा 20 मार्च तक और नाम वापसी दिनांक 22 मार्च तक की जा सकेगी। फॉर्म की प्राप्ति, जमा सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक चुनाव दिनांक 23 मार्च समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। साथ ही इसी दिन सायंकाल 6 बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी। सभी कार्य के लिए स्थाल वाचनालय डी-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल रहेगा। 

भोपाल में शराब की कीमतों में 15% होगा इजाफा 
भोपाल जिले में एक अप्रैल से शराब की कीमतों में 15 प्रतिशत तक इजाफा हो जाएगा। इस बार शहर की 87 शराब दुकानों की नीलामी के लिए दो प्रयास में सफलता नहीं मिलने के बाद विभाग ने सभी 35 ग्रुप निरस्त कर दिए थे। बाद में सभी दुकानों को केवल चार ग्रुप में बांटकर नीलामी करवाई गई। इस फार्मूले से विभाग को वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टारगेट 1173 करोड़ रुपए के मुकाबले 1193 करोड़ रुपए की आमदनी होगी। दुकानें घोषित मूल्य से 120 करोड़ रुपए ज्यादा में नीलाम हुई हैं। शराब दुकानों की नीलामी में इस बार एमपी नगर-हबीबगंज ग्रुप सबसे महंगा नीलाम हुआ है।

आज रंगभरी एकादशी, बांके बिहारी का होगा विशेष श्रृंगार
आमल रंगभरी एकादशी सोमवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर शहर के राधा कृष्ण मंदिरों में होली उत्सव के आयोजन होंगे। शहर के बांके बिहारी मार्कंडेय मंदिर में बांके बिहारी पगड़ी बांधेंगे और मोरपंख लगाएंगे। इस मौके पर मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाएगा। फाग गीत, भजन सहित विशेष कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार दीपदान होगा। शहर के श्रीजी मंदिर लखेरापुरा, हित रसिक मंडली मंदिर, राधावल्लभ मंदिर, खाटू श्याम मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष उत्सव होंगे।

मैनिट ने 12 गांवों को लिया गोद
उन्नत भारत अभियान (यूबीए) के तहत मैनिट ने प्रदेश के 12 गांवों को गोद लिया है। मैनिट अब तक तीन गांवों का निरीक्षण कर चुका है। अब इन गांवों में शिक्षा, कृषि और तकनीकी रूप से विकसित किया जाएगा। इसी श्रेणी में मैनिट की टीम खारपा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल पहुंची। यहां छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।  

छुट्‌टी के दिन बिजली बिल भुगतान केंद्र 
भोपाल सहित आसपास के जिलों में छुट्‌टी के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुलेंगे। 9 मार्च (रविवार), 14 मार्च (होली), 15 मार्च (शनिवार), 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) के दिन भी यहां ऑफलाइन बिल का भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा उपभोक्ता बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487