News in Brief, 14 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में शृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। बाबा महाकाल फूलों की माला और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार किया गया।
भोपाल में आज उपराष्ट्रपति सहित 50 से ज्यादा वीवीआईपी
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सहित 50 से ज्यादा वीवीआई का आगमन होगा। इसको लेकर एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस, राजभवन, नए शहर के रास्ते डायवर्ट रहेंगे। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से शाम 6.30 बजे ओल्ड एयरपोर्ट लैंड करेंगे। यहां से सागर ग्रीन कोलार रोड, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भदभदा और वाना ग्रीन गार्डन नीलबड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।नीलबड़ में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर आने वाले उपराष्ट्रपति, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, राज्यपाल म.प्र., राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री मप्र, उप्र आदि का आगमन प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री आज उद्योगपतियों से करेंगे संवाद
राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल और इंदौर में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में शाम 7 बजे से उद्योगपतियों के साथ चर्चा होगी। इसमें सीएम उद्योगपतियों को उद्योग संबंधी नीतियों में किए गए संशोधन के बारे में बताएंगे, इसके साथ उनसे सुझाव भी लेंगे कि औद्योगिक परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए और क्या किए जाने की जरूरत है। इंदौर में 18 फरवरी को सीएम उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे।
मंडीदीप में 17 फरवरी को कार्यक्रम
जीआइएस के पहले प्रदेश में संभागीय स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और देश के बड़े शहरों में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए गए हैं। इसके साथ सीएम ने ब्रिटेन, जर्मनी और जापान में भी रोड शो कर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं और नीतियों के बारे में बताया है। अब स्थानीय उद्योगपतियों से भी मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। मंडीदीप में भी 17 फरवरी को कार्यक्रम किया जाना है। इन बैठकों के माध्यम से स्थानीय उद्योगपतियों को भी जीआइएस में आमंत्रण और सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 14 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें
महाशिवरात्रि पर्व से शुरू होगा विक्रमोत्सव, 48 स्थानों पर लगेंगे मेले
महाशिवरात्रि पर्व से उज्जैन में विक्रमोत्सव शुरू होगा। विक्रमोत्सव 30 मार्च तक चलेगा। इस अवधि में MP के 48 स्थानों पर महाशिवरात्रि के भव्य मेले भी लगेंगे। विक्रमोत्सव, सम्राट विक्रमादित्य के युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर केंद्रित रहेगा। साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही ज्योतिर्विज्ञान, विचार गोष्ठियां, इतिहास और विज्ञान समागम, विक्रम व्यापार मेला, लोक एवं जनजातीय संस्कृति पर आधारित गतिविधियां होंगी। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप के प्रवर्तन, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, वस्त्रोद्योग, हथकरघा उपकरणों की प्रदर्शनी के साथ क्षेत्रीय, पौराणिक फिल्मों के महोत्सव और श्रीकृष्ण पर केन्द्रित विशेष फिल्मों का प्रदर्शन और प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
सीबीएसई की परीक्षा कल से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। कक्षा दसवीं में पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। 12वीं के विद्यार्थी उद्यमशीलता का पर्चा देंगे। स्टूडेंट को दस बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों पर एंट्री बैन हो जाएगी। इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला तो नकल प्रकरण दर्ज हो सकता है। सीबीएसई ने परीक्षा की गाइडलाइन के तहत स्टूडेंट को सुझाव दिए हैं। राजधानी में 150 सीबीएसई स्कूल हैं। यहां के करीब 12 हजार स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। 50 केन्द्रों पर इनकी परीक्षा होगी।
भोपाल मैनिट में ई-समिट आज से
भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में 14 से 16 फरवरी तक उद्यमिता उत्सव ई-समिट का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव स्टार्टअप एक्सपो, बिजनेस प्लान प्रतियोगिता और स्टॉक ट्रेडिंग सिमुलेशन जैसे कार्यक्रमों से सजेगा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप एक्सपो होगा, जिसमें 100 से अधिक स्टार्टअप्स भाग लेंगे। यह एक्सपो निवेशकों, ग्राहकों और स्टार्टअप्स के बीच नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। ई-समिट में इस साल कई प्रमुख विशेषज्ञों और उद्यमियों के शामिल होने की उम्मीद है।
महाकाल मंदिर में प्रवेश का नया द्वार 15 फरवरी से खुलेगा
महाकाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 फरवरी से एक नया प्रवेश द्वार खुल जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 करोड़ की लागत से रूद्र सागर पर बने ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद श्रद्धालु शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। इससे चारधाम मंदिर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब डेढ़ किमी की दूरी कम हो जाएगी। महाकाल मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को अब एक नया प्रवेश द्वार मिलने जा रहा है। गणेश नगर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने बने ब्रिज की शुरुआत होने जा रही है।
पीएम मोदी 23 व 24 को MP में रहेंगे, अमित शाह 25 को आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) 2025 का शुभारंभ करेंगे। 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को जीआइएस के समापन अवसर पर शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगी।