Logo
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों की संख्या 1.31 लाख से घटकर 1.27 करोड़ हो गई है। मोहन सरकार ने 2025 में बजट घटाकर 18 हजार करोड़ कर दिया है। साथ ही अटल पेंशन स्कीम, जीवन ज्योति बीमा और जनसुरक्षा योजना से लाभान्वित करने का ऐलान किया है।

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए नया ऐलान किया है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार (12 मार्च) को विधानसभा में दिए बजट भाषण में बताया, अटल पेंशन स्कीम से जोड़कर लाड़ली बहनों के बुढ़ापे की व्यवस्था करेंगे। इतना ही नहीं उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। हालांकि, सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में लाड़ली बहना योजना का बजट घटा दिया है। 

मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित हो रही हैं, लेकिन 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही महिलाओं को इस योजना से अपात्र कर दिया जाता है। यानी 60 वर्ष के बाद उन्हें हर माह मिलने वाले 1250 रुपए नहीं मिलते। ऐसे में उनका जीवन यापन मुश्किल हो जाता था। 

मोहन यादव सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु की लाडली बहनों के लिए अटल पेंशन योजना के जरिए लाभान्वित करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की यह योजना गरीब परिवार के हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराती है। 60 साल की उम्र के बाद उन्हें एक हजार से 5000 रुपए महीने तक की पेंशन योजना दी जाती है। इसके लिए उन्हें बैंक या डाकघर में बचत खुलवाहर हर माह किश्त देनी होती है। हालांकि, लाडली बहनों के लिए यह राशि शासन स्तर से जमा की जाएगी। 

क्या है अटल पेंशन स्कीम? 

  • अटल पेंशन स्कीम बैंक और पोस्ट ऑफिस की बचत आधारित पेंशन स्कीम है। कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में पंजीयन कराता है और हर माह 42 रुपए जमा करता है तो 60 साल की उम्र के बाद उसे 1000 रुपए महीने पेंशन मिलेगी। 
  • 40 वर्ष की आयु में अधिकतम 1454 रुपए योगदान देने पर पेंशन 7000 रुपए मिलेगी। 
  • इस योजना में हितग्राही को कम से कम 20 वर्ष तक योगदान देना होता है। 5 साल तक सरकार भी अंशदान देती है। 60 की उम्र से पेंशन शुरू हो जाती है। 
  • अटल पेंशन स्कीम में टैक्स छूट मिलती है। जीवन साथी को भी पेंशन लाभ मिलता है। अंशदान का निर्धारण स्लैब के आधार पर होता है। 
5379487