News in Brief, 15 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
उपराष्ट्रपति ग्वालियर दौरे पर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार को ग्वालियर आएंगे। महाराजबाड़ा में वह जियो साइंस म्यूजियम का लोकार्पण और जीवाजी विवि में महाराज जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम@VPIndia#Gwalior https://t.co/H5ZeRAEqCi
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 15, 2024
CM मोहन यादव के कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 10:15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर आएंगे। 10:55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। 11 बजे महाराजबाड़ा में जियो साइंस म्यूजियम कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11:35 बजे जीवाजी विवि में प्रतिमा अनावरण 2:30 बजे युवा संवाद व भूमिपूजन-लोकार्पण] 3:55 बजे ग्वालियर से भोपाल आएंगे। शाम 6 बजे वीडियो वीसी से तानसेन समारोह का उद्घाटन करेंगे।
तानसेन संगीत समारोह आज से
मुख्यमंत्री मोहन शाम 6 बजे तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ करेंगे। 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित इस 5 दिवसीय समागम में सुर, ताल और राग की बारिश होगी। नादब्रम्ह के 350 साधक एक साथ वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास होगा।
अनूपपुर में ठंड से मौत
अनूपपुर में बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक वृद्ध की मौत हो गई। मौत की वजह ठंड को बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की पहचान मुल्ला नामक व्यक्ति के तौर पर की है। वह नगरपालिका द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई में भोजन करता था और बस की सवारी बैठाने का काम करता था।