Logo
News in Brief, 20 December: मध्यप्रदेश में शुक्रवार (20 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 20 December: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update  

सीएम मोहन यादव आज कहां, कब जाएंगे 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को महू, इंदौर और आगर-मालवा के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 9:20 मिनट पर चार इमली पहुंचेंगे। चार इमली पहुंचकर आई.ए.एस गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नरोन्हा प्रशासन अकादमी सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। जहां आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री 10:50 मिनट पर भोपाल से महू के लिए रवाना होंगे। महू में डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 

इंदौर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे
सीएम मोहन 12:20 पर महू से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 1:15 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने सदन पहुंचेंगे। 2:20 मिनट पर सुसनेर के लिए रवाना होंगे। यहां सीएम सोलर पार्क का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सुसनेर से इंदौर जाएंगे। इंदौर में शाम 4 बजे जिला स्तरीय विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शाम को 5:30 बजे खजराना में भक्त निवास भवन का उद्घाटन करेंगे। रात 8:00 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे। सीएम मोहन यादव रात 8:15 पर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे। 

MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन 
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन है। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। पांच दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। एमपी-पीएससी के मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। एमपी-पीएससी के दफ्तर के बाहर छात्र पिछले दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं।

निजी स्कूल मान्यता के लिए 23 से कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश में संचालित कक्षा एक से 8 तक के निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए 23 दिसंबर से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने मान्यता आवेदन की प्रक्रिया को सरलीकृत एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आरटीई एमपी मोबाइल ऐप तैयार किया है। ऐप के माध्यम से अशासकीय स्कूल स्वयं अपने मोबाइल से आवश्यक जानकारी दर्ज कर मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 20 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

इंदौर से 'महाकुंभ पुण्य यात्रा' के लिए 21 को रवाना होगी ट्रेन 
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया है। 21 जनवरी 2025 को इंदौर शहर से 'महाकुंभ पुण्य यात्रा' के लिए रवाना होगी। ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 5 रातें और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। 

आज से शुरू होगी जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया
भाजपा संगठन चुनाव को लेकर अब जिला अध्यक्षों को चुने जाने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। दिल्ली में हुई बैठक में जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर दिशा निर्देशों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, जिला अध्यक्ष के चुनाव में मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी को अहम रूप से शामिल किया जाएगा। क्योंकि संगठनात्मक दृष्टिकोण से सभी को साथ में मिलकर आगे काम करना होगा। इसलिए तैयारी है कि सभी की सहमति से मजबूत संगठन बनाया जाए।

MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी की जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 17 नवंबर को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने जानकारी दी कि परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को जांच कमेटी द्वारा खारिज कर दिया है। जिसके कारण किसी भी सवाल को निरस्त नहीं किया गया। अब परिणाम जारी किया जाएगा और सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा। एमपीपीएससी ने पहले ही साक्षात्कार की तारीखों का समय सारणी जारी कर दी है। इस भर्ती परीक्षा में 109 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से 3000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।  

5379487