News in Brief, 3 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update  

CM मोहन यादव 15 फरवरी से बजट पर करेंगे चर्चा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 फरवरी से मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठकों का दौर शुरू करेंगे। इन्हीं बैठकों में राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। बजट में गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इस बार का बजट का आकार बढकर चार लाख करोड़ तक होने का अनुमान है। मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा विशेष सहायता मिलने से राज्य की वित्तीय स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। एमपी की लाड़ली बहना योजना जैसे मुफ्त योजनाओं के चलते राज्य सरकार को हर माह करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए का खर्च करना पड़ रहे हैं। केन्द्रीय सहायता मिलने से खजाने पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण पर अतिरिक्त कर्ज लेने की सुविधा भी प्रदान की है।  

9वीं-11वीं की परीक्षा शुरू
मध्य प्रदेश में कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू हो गई हैं। कक्षा ग्यारहवीं में पहला प्रश्रपत्र हिंदी का होगा। नौंवी कक्षा की परीक्षा पांच से शुरू होगी। 22 फरवरी को परीक्षा का समापन होगा। इसके बाद से कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। 24 को पहला पेपर होगा। स्टूडेंट और शिक्षकों को परीक्षा तैयारी में चैटबॉट मदद करेगा। इससे साप्ताहिक समीक्षा की जा सकेगी। ये एआई आधारित है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसके संबंध में निर्देश दिए हैं। 

प्राइवेट स्कूल मान्यता के लिए अब 7 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
मध्यप्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गई है। प्राइवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 7 फरवरी, 2025 कर दी गई है। इसके अलावा विलंब शुल्क के साथ 14 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश जारी किये हैं। पूर्व में यह आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 31 जनवरी और विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक जमा किये जा सकते थे। आदेश में कहा गया है कि अब तय की गयी तिथि के बाद समय में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी।

बाबा महाकाल का देवी स्वरूप में अद्भुत शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। बाबा महाकाल के मस्तक पर रजत मुकुट अर्पित कर आभूषणों से देवी स्वरूप में अद्भुत शृंगार किया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।

7 लाख पुराने वाहनों में लगी हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
मध्यप्रदेश में एक अप्रैल, 2019 के बाद पंजीकृत होने वाले नए वाहनों में परिवहन विभाग हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगा रहा है। इसके पूर्व पंजीकृत वाहनों में भी सोसायटी ऑफ इण्डियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्स (एसआईएएम) के माध्यम से वाहन स्वामी द्वारा हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाई जा रही है। प्रदेश में अब तक 7 लाख से अधिक पुराने रजिस्टर्ड वाहनों में एचएसआरपी लगवाई जा चुकी हैं। वाहनों में एचएसआरपी लगाए जाने से वाहन की नंबर प्लेट में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और अपराध किये जाने पर रोक लगाने में काफी मदद मिली है। 

5 फरवरी से इंदौर से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ान
इंडिगो एयरलाइंस 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच विशेष फ्लाइट संचालित करने जा रहा है। यह फ्लाइट रोजाना प्रयागराज से दोपहर में इंदौर आकर वापस जाएगी।  जानकारी के अनुसार इंडीगो की विशेष फ्लाइट 6E2413 और 6E2415 प्रयागराज से 5 से 14 फरवरी के बीच रोजाना दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर 2.20 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों ओर यात्रा का समय 1.25 घंटे होगा। इससे यात्री बड़ी ही आसानी से महाकुंभ में जाकर वापस आ सकेंगे। कंपनी ने इस फ्लाइट की जो बुकिंग शुरू की है, उसमें शुरुआत से ही इसका एक ओर का किराया 9 हजार से ज्यादा आ रहा है। इस तरह आने और जाने के 18 हजार से ज्यादा चुकाने होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Bhopal News in Brief, 3 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन अब 16 मार्च तक चलेगी
उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तारित किया गया है। ट्रेन नंबर 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल उज्जैन से 15 मार्च तक और ट्रेन नंबर 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 16 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया है। भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेन चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी हैं। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी।