Logo
Bhopal News in Brief, 3 February: भोपाल में सोमवार (3 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 3 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

एआइ करेगा ट्रैफिक मैनेजमेंट, जाम से राहत
राजधानी भोपाल में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जाम की गंभीर समस्या से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग किया जाएगा। यातायात पुलिस ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजा है यह सिस्टम शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए कैमरों और सेंसर के जरिए ट्रैफिक की स्थिति का विश्लेषण करेगा और उसके अनुसार सिग्नल और ट्रैफिक का प्रबंधन करेगा। इससे न केवल ट्रैफिक का प्रबंधन आसान होगा, बल्कि जाम की समस्या कम होगी और लोगों का समय भी बचेगा। चौराहे पर कितने वाहन हैं, एआई उसके हिसाब से सिग्नल का समय तय करेगा और अगले चौराहे पर लगे कैमरे को अलर्ट करेगा।  

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में सोमवार (3 फरवरी) को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। रीगल होम्स, श्रीराम परिसर, शिवलोक, पूर्वांचल, निर्मल नगर, साईं स्पर्श, खजूरी, सागर जीवन शैली और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक बिजली गुल  रहेगी। नागार्जुन, आनंदम, निर्मल नगर, टैगोर नगर, आनंदम, कल्याणी कुंज, अभिनव परिसर और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लाइट बंद रहेगी।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 3 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

इन क्षेत्रों में भी बिजली कटौती 
आकृति ग्रीन नींव, आईबीडी रॉयल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से 10.30 बजे तक और दोपहर 03 बजे से 03.30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। ओल्ड मिनाल, शॉपिंग मॉल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, जेके रोड, मिनाल, सर्वंता कॉलोनी, बालाजी नगर, चाणक्यपुरी, न्यू मिनाल, मोगली पार्क, मिनाल डी, ई, एफ-सेक्टर में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक बिजली कटौती होगी। दीप फार्म, स्टेट हेंगर रोड, एयरपोर्ट कॉलोनी लाउखेड़ी, मौसम केंद्र और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। ग्रीन सफायर और आसपास क्षेत्र में 11 से दोपहर 01 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

MP जनजातीय संग्रहालय की टाइमिंग बदली 
मध्यप्रदेश की जनजातियों के जीवन, देशज ज्ञान, कला परंपरा और सौंदर्यबोध की विशिष्टता को प्रदर्शित करने वाल मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय दर्शकों और पर्यटकों के लिए अपने समय में परिवर्तन कर रहा है। 1 फरवरी संग्रहालय का समय बदल दिया गया है। अक्टूबर 2025 तक संग्रहालय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। 1 नवम्बर 2025 से जनवरी, 2026 तक (मंगलवार से रविवार) संग्रहालय दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा।

बीयू में आज से भरे जाएंगे यूजी सेकंड ईयर के परीक्षा फॉर्म
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के यूजी सेकंड ईयर के परीक्षा फार्म 3 फरवरी से 18 फरवरी तक जमा होंगे। यूजी थर्ड ईयर छात्र 8 फरवरी से 20 फरवरी तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस फस्र्ट ईयर के परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामान्य फीस के साथ फॉर्म 14 फरवरी तक जमा होंगे।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबढ़ में कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले होना है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन्हें स्टूडेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा राजधानी के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी। यहां सीबीएसई पैटर्न है। स्कूल में हॉस्टल की सुविधा है। 

बुंदेली बसंतोत्सव काव्य संध्या आज 
अखिल भारतीय बुंदेलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में बुदेली बसंतोत्सव - काव्य संध्या का आयोजन 3 फरवरी को शाम 4 बजे से, परिषद-मुख्यालय 75 चित्रगुप्त नगर, कोटरा स्थित ‘मड़बैया साहित्य सदन’ में आयोजित किया जा रहा है। परिषद के संगठन मंत्री देवेन्द्र जैन ने बताया कि उक्त सरस्वती आराधना के आयोजन में अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार भागीदारी करने के लिए आ रहे हैं।

जवाहर बाल उद्यान में 4 को होगा सुंदर कांड
भोपाल के तुलसी नगर-चार इमली के नजदीक स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित जवाहर बाल उद्यान लिंक रोड दो पर धूमधाम से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मंडल के अनुसार हर महीने यहां पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन कराया जाता है। 4 फरवरी को यहां पर विशाल सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। कुछ महीने पहले यह आयोजन एकांत पार्क के पास स्थित कलचुरी भवन में किया जा रहा था। लेकिन अब एक बार फिर पुराने स्थान पर यह आयोजन धूमधाम से होगा।

जूनियर रिसर्च फैलो के लिए आवेदन की कल आखिरी तारीख
भोपाल के आरजीपीवी में जूनियर रिसर्च फैलो (जेआरएफ) के लिए आवेदन चार फरवरी तक होंगे। भर्ती संविदा आधार पर होगी। अनिवार्य योग्यता में बैचलर ऑफ साइंस फोर ईयर प्रोग्राम, बीफार्मा, एमबी बीएस, इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, एमएसी, बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक के साथ गेट क्वालिफाई होना अनिवार्य है। इस प्रोजेक्ट की अवधि 36 माह रहेगी।

नाट्य विद्यालय के नवीन भवन का शुभारंभ आज 
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय को उपलब्ध भवन उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी परिसर में अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य सुचारू रूप से संचालित है। उपरोक्त अनुरक्षण कार्य के अंतर्गत मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय सत्र तथा रंग प्रयोगशाला के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु नवीन अकादमिक भवन का शुभारंभ 3 फरवरी को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है।

5379487