Logo
News in Brief, 6 January: मध्यप्रदेश में सोमवार (6 जनवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...। 

News in Brief, 6 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

सीएम मोहन यादव  आज मेडिकल मोबाइल यूनिट को दिखाएंगे हरी झंडी 
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार को 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे 21 जिलों के 87 विकासखंड के लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू हो रही है। 1268 ग्रामों की 3.12 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी। जीपीएस से लैस मोबइल यूनिट का अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर सहित कई जिलों को लाभ मिलेगा।

बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरती तो तीन साल की जेल
एमपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की व्यवस्था इस बार कलेक्टर प्रतिनिधियों के हाथ में रहेगी। परीक्षा इंतजामों में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों को तीन साल की जेल हो सकती है। जुर्माना भी लगाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके संबंध में निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। राजधानी सहित प्रदेश से करीब 18 लाख स्टूडेंट इसमें शामिल होंगे। परीक्षा 3500 केद्रों पर होगी। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने इन्हें थाने में रखा जाएगा। परीक्षा के दिन कलेक्टर प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ये परीक्षा सेंटर तक भेजे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 6 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

बाबा महाकालेश्वर का दिव्य शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। भगवान महाकाल का भांग, चंदन, और आभूषणों से दिव्य शृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।

यूका के जहरीले कचरे पर तकरार के बीच आज हाईकोर्ट जाएगी सरकार
यूनियन कार्बाइड (यूका) कारखाने का जहरीला कचरा जलाने को लेकर उपजे विरोध के बीच मोहन सरकार सोमवार हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करेगी। हाईकोर्ट में सरकार कचरा जलाने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने का अनुरोध करेगी। इसके लिए बीते दिनों पीथमपुर में हुए विरोध प्रदर्शन व दो लोगों को लगी आग का हवाला दिया जाएगा। शपथ पत्र मुख्य सचिव अनुराग जैन की ओर से दाखिल किया जाएगा। बता दें कि सरकार अपनी तरफ से हाईकोर्ट नहीं जा रही है, बल्कि हाईकोर्ट ने ही 6 जनवरी की डेडलाइन तय की थी। जिसमें कहा था कि मुख्य सचिव कचरा जलाने से जुड़ी एक स्टेटस रिपोर्ट उक्त तारीख को पेश करें।  

बिजली चोरी के मामले अब भेजेंगे कोर्ट
बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दर्ज प्रकरणों को अब विशेष न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने अपने जोन प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। कंपनी के अनुसार ऐसे सभी उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस देकर कहा हुआ है कि वे नियमानुसार निर्धारित समयावधि में शत प्रतिशत राशि जमा कराएं, लेकिन कई ने इसे अनसुना किया। अब उनके मामले कोर्ट में भेजे जा रहे हैं। धारा 135 एवं 138 के प्रकरणों को विशेष न्यायालयों में दर्ज कराया जाएगा। 

बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए लगाई याचिका 
मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों ने प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए टैरिफ याचिका दायर की है। जिसमें कई ऐसे प्रस्ताव हैं, जो मध्यम वर्ग पर भारी पड़ सकते हैं। कंपनियों ने 151 से 300 यूनिट बिजली खपत के स्लैब को खत्म करने की सिफारिश की है। इस स्लैब के समाप्त होने से 25 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को ऊंची दरों पर बिजली के बिल चुकाने पड़ेंगे। सरकारी बिजली कंपनियों ने 4,107 करोड़ रुपए के घाटे का हवाला देते हुए 2025-26 में बिजली दरों में 7.52% की बढ़ोतरी की मांग की है।

भिंड में स्कूलों के समय में बदलाव, ग्वालियर में आज  छुट्टी 
मध्य प्रदेश में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। भिंड में सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय, निजी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित होंगी। परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा। यह आदेश 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। ग्वालियर में केजी-नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों को 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। 7 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक केजी/नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी।  

9 जनवरी तक चलेंगी इग्नू की परीक्षाएं
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। रिजल्ट जल्द जारी हो सके, इसके लिए मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया है। भोपाल क्षेत्रीय केंद्र के अन्तर्गत इस परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में 238 पाठ्यक्रमों के करीब पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस बार परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद ये उम्मीदवार कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर और भोपाल की जेल में बंद करीब 400 कैदी भी इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।

एम्स में जटिल सर्जरी: 27 साल के युवक से निकाला दुर्लभ ट्यूमर
एम्स भोपाल ने दुर्लभ सर्जरी कर एक युवक की जान बचाई। सर्जिकल टीम ने 27 साल के एक युवक से एड्रिनल ट्यूमर निकाला। इस ट्यूमर के कारण मरीज को उच्च रक्तचाप, तेज दिल की धड़कन और सिरदर्द जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इलाज समय पर न मिले तो जान जा सकती है। संस्थान के कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय सिंह के मुताबिक एड्रिनल ट्यूमर, जिसे फियोक्रोमोसाइटोमा कहा जाता है इसे सर्जरी से चिकित्सकों ने निकाला। नाजुक संरचनाओं के पास ट्यूमर का होना इस सर्जरी को बेहद जटिल बना रहा था।

5379487