News in Brief, 8 April 2025: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। उनकी मौजूदगी में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में सोमवार को बैठक ली। यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के बीच एग्रीमेंट के जरिए किसानों-पशुपालकों की जिंदगी बदलने का फैसला किया है।
MP में बने 54 हजार 'जलदूत'
मध्यप्रदेश में 54 हजार लोगों को जलदूत के रूप में चिन्हित किया है। ये जल स्त्रौतों को बचाने में सरकार व समाज के बीच मुख्य कड़ी की भूमिका निभाएंगे। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इन्हें चिन्हित किया है। वहीं सरकार की ओर से जल गंगा संवर्धन अभियान को MY Bharat पोर्टल पर मेगा एवेंट के रूप में लॉन्च किया है। इसका मकसद समाज की भागीदारी से जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण, सफाई, मरम्मत और जल प्रदूषण में कमी जैसे कामों को बढ़ावा दिया जाएगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विकसित MY Bharat पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो युवाओं को राष्ट्र विकास के विविध कार्यक्रमों से जुड़कर सकारात्मक बदलाव के अवसर प्रदान करता है।
भोपाल-इंदौर में हीट वेव का अलर्ट
मध्यप्रदेश में गर्म हवाओं की वजह से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, उज्जैन और धार में रातें गर्म रहेंगी जबकि श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू का अलर्ट है। 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी हीट वेव चलने की संभावना है।
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से अहमदाबाद में
कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मंगलवार 8 अप्रेल से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी विशेष रूप से शामिल रहेंगे। मध्यप्रदेश के 90 नेताओं के नाम भी हैं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य नेता अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस अधिवेशन में जिलाध्यक्षों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है।
ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं बिजली भार
बिजली कंपनी इन दिनों निम्नदाब के गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं के परिसरों में जांच अभियान चला रहा है। मंजूर भार से अधिक बिजली जलाने पर भी जुर्माना बिल बनाया जा रहा है। इससे बचने के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन ही अपने कनेक्शन का बिजली भार बढ़वा सकता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कंपनी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर भार वृद्धि करा लें।
फर्जी डॉक्टरों को खोजेगी सरकार
दमोह की घटना के बाद सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव ने निर्देश दिए है कि प्रदेश में अभियान के तौर पर देखें कि कहीं कोई व्यक्ति फर्जी डॉक्टर बनकर किसी की जान से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और तह तक जाकर गड़बड़ी पकड़ी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जिस किसी को ऐसे फर्जी लोगों की सूचना हो तो संबंधित कार्यालय को दे सकते हैं।
सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।
उज्जैन विक्रम व्यापार मेला 9 अप्रैल तक
उज्जैन में विक्रम व्यापार मेले की अवधि 30 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल तक कर दी गई है। वाहन खरीदी पर टैक्स में छूट भी मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।
पीएम मोदी 11 को आ सकते हैं MP के आनंदपुर धाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर के आनंदपुर धाम आ सकते हैं। जहां एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। यह धाम भक्ति और अध्यात्म का एक प्रमुख केंद्र है। केंद्र से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां आध्यात्मिक ज्ञान और शांति का अद्भूत अहसास होता है। यह धाम धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्रों में गिना जाता है। ट्रस्ट के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। यह अशोकनगर की ईसागढ़ तहसील में स्थित है जो जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर पड़ता है।
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।
डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।