News in Brief, 27 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चित्रकूट आएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। गुरुवार (27 फरवरी) को वह चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। दोपहर 2.55 बजे वह चित्रकूट पहुंचेंगे और 3.55 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिन में दूसरा एमपी दौरा है। 25 फरवरी को भी वह भोपाल ग्लोबल समिट के समापन पर आए थे। चित्रकूट में मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनकी आगुवानी करेंगे। 

समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदेगी सरकार
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इस वर्ष 80 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इसके लिए 3 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। मध्‍य प्रदेश में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य 2,425 रुपए तय किया है, लेकिन एमपी सरकार किसानों को अपनी तरफ से बोनस देगी। 

वॉट्सऐप पर मिलेगी खसरा-खतौनी की नकल
मध्य प्रदेश में अब 181 पर कॉल कर खसरा-खतौनी की नकल मंगा सकते हैं। यह नकल एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए मिलेगी। सीएम जनसेवा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत यह व्यवस्था की गई है। सीएम जन सेवा के माध्यम से स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चालू खसरा की प्रतिलिपि, खतौनी की प्रतिलिपि, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, भू-अधिकार पुस्तिका की प्रतिलिपि और स्पेसिमेन कॉपी (खसरा, खतौनी एवं नक्शा) टोल-फ्री नंबर 181 पर एक कॉल पर से उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

भोपाल में बनेगा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर 
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन 2 मार्च को कोलार में होना है। इस्कॉन बीवायसी के अध्यक्ष रसानंद दास प्रभु ने बताया, कोलार में 8 एकड़ हरे कृष्ण लैंड पर भूमिपूजन होगा। इसमें वल्र्ड वाइड इस्कॉन के प्रमुख और गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीपीसी) गुरुप्रसाद स्वामी और मध्यप्रदेश प्रभारी महामनदास प्रभु भोपाल आएंगे। इस दौरान भव्य भंडारा होगा। भंडारे के लिए पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जबलपुर से विशेष रसोइए बुलाए गए हैं। ये रसोइए विशेष प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएंगे।

कुबेरेश्वर में रुद्राक्ष महोत्सव 3 मार्च तक 
सीहार जिला स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। श्रद्धालु दो दिन पहले ही पहुंचने लगे थे। 3 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में 13 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। गुरुवार को लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।