Logo
MP Tourism: उज्जैन में 09 नवम्बर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मंशानुरूप मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन उज्जैन में 9 नवंबर से किया जा रहा है। उज्जैन में तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। यह बात संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने टयूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताई।

तीन माह के लिए उज्जैन में होगा चतुर्थ संस्करण
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उज्जैन में चतुर्थ संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  मोदी सरकार का तोहफा: लाड़ली बहनों के साथ अब इन्हें भी मिलेंगे हर माह 1000 रुपए 
 
एक हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि इस संस्करण में आयोजक संस्था स्कॉय हाई इंडिया द्वारा स्पेशल स्काई-डाइविंग एयर क्राफ्ट द्वारा स्काई डाइविंग हेतु प्रयोग किया जायेगा, जिसकी क्षमता कुल 06 सदस्यों की है, जिसमें एक बार में 02 प्रतिभागी, 02 इंस्ट्रक्टर के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। तीन माह में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

5379487