Logo
MPPSC Exam 2019 Result: चार साल से अधर में लटकी राज्यसेवा परीक्षा (MPPSC)-2019 का अंतिम परिणाम और चयन सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी गई। टॉपर 10 में सात बेटियों ने जगह बनाई है।

MPPSC Exam 2019 Result: भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी 2019 परीक्षा के अंतिम परिणाम और चयन सूची जारी कर दी है। सतना जिले की प्रिया पाठक ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रिया का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है। दूसरे पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पन्ना की पूजा सोनी हैं। टॉप 10 सफल उम्मीदवारों में सात बेटियों ने जगह बनाई है। मंगलवार देर रात परिणाम घोषित किए गए। 

डिप्टी कलेक्टर: टॉप-10 उम्मीदवार 

  • प्रिया पाठक
  • शिवांगी बघेल 
  • पूजा सोनी 
  • राहुल कुमार पटेल 
  • निधि मिश्रा
  • हरनीत कौर कलसी
  • सौरभ मिश्रा
  • सलोनी अग्रवाल
  • रीतिका पाटीदार
  • आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर

डीएसपी पद: टॉप-10 टॉपर

  • रुचि जैन
  • ललित बैरागी 
  • हर्ष राठौर 
  • प्रतिमा जैन
  • आनंद कुमार राय
  • ज्योति लिलहारे
  • शिवा पाठक 
  • सैफ हाशमी
  • मासूम पटेल
  • आशुतोष त्यागी 

नागौद की प्रिया के पिता शिक्षक हैं
सतना के नागौद प्रिया पाठक ने एमपीपीएससी में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रिया के पिता कृष्ण शरण पाठक सरकारी प्राथमिक शाला खमरेही में शिक्षक हैं। प्रिया का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है। प्रिया लगातार एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी। इस मेहनत के बाद उसे सफलता मिली। 

Priya Pathak
लगातार एमपीपीएससी की तैयारी में जुटी थीं प्रिया, इसलिए मिली सफलता।

शिवांगी बघेल को पहले ही प्रयास में मिली सफलता 
सिवनी के मलारा गांव की शिवांगी बघेल ने ने स्कूली पढ़ाई जबलपुर से की। पिता पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता पद पर भोपाल में पदस्थ हैं। वो परिवार के साथ भोपाल में ही रहती हैं। परिवार वालों ने बताया कि शिवांगी स्कूल के समय से ही होनहार छात्रा रही हैं। शिवांगी ने जयपुर से एमबीए किया है, इसके बाद हैदराबाद में एक महीने नौकरी की और फिर नौकरी छोड़कर पीएससी की तैयारी शुरू की। पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है।

shivangi baghel
शिवांगी स्कूल के समय से ही होनहार छात्रा रही हैं।

पूजा का सपना: महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना
पन्ना के देवेंद्र नगर की पूजा सोनी ने तीसरी रैंक हासिल की है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है। पूजा अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं। पूजा ने ग्रेजुएशन जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से 2018 में किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया। पूजा का सपना है कि वे महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान के क्षेत्र में काम करें।

pooja soni
पूजा का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। वे हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं।

रामपुर की वीणा ने भी मारी बाजी 
सतना के रामपुर बाघेलान से सटे तपा गांव की वीणा पयासी आबकारी उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुई हैं। उनकी कामयाबी ने गांव का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी वीणा पयासी के भाई कृष्णम पयासी एमपी पीएससी परीक्षा उत्तीण कर चुके हैं। वे रेंजर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वीणा पयासी के पिता रघुवंश भूषण पयासी शिक्षक हैं। बड़े भाई हरि ओम पयासी सीआरपीएफ में सेवाएं दे रहे हैं। 

Veena Payasi
रामपुर बाघेलान की वीणा पयासी का आबकारी उपनिरीक्षक पद पर हुआ चयन।

रीवा की शैलजा ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया 
रीवा की शैलजा सिंह का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर उद्योग प्रबंधन के पद पर हुआ है। शैलजा की सफलता ने जिले को गौरवान्वित किया है। शैलजा पलिया 352 गांव की रहने वाली हैं। शैलजा की मां शिक्षिका और पिता पूर्व सरपंच रह चुके हैं। शैलजा ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया।

Shailja Singh
रीवा की शैलजा सिंह का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर उद्योग प्रबंधन के पद पर हुआ है।

472 पदों के लिए जारी की चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी 
मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने रातों-रात परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों का चौंका दिया। कुल 571 पदों के लिए राज्यसेवा-2019 घोषित हुई थी। परिणाम में इन पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत पदों के लिए परिणाम और चयन सूची घोषित की गई है। इस तरह पीएससी ने सिर्फ 472 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।

13% पदों की सूची कोर्ट के फैसले के बाद होगी घोषित 
बता दें कि सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 फीसदी पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है। बचे 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी। कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की गई है।

MPPSC LIST
शीर्ष 20 चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट, देखिए अपना नाम।
5379487