MPPSC Exam 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारी पूरी कर ली है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित सभी जिलों में 16 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा होगी। सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी। दूसरी पाली दोपहर 12:15 से 4:15 बजे तक चलेगी।
इंदौर में 25,700 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
158 पदों के लिए हो रही परीक्षा में 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंदौर में सबसे ज्यादा 25,700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। MPPSC ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। निगरानी के लिए उड़न दस्ते तैनात किए हैं। बता दें कि मुख्य परीक्षा (मेन्स) जून में प्रस्तावित है। इंटरव्यू भी इसी साल कराए जाने की योजना है।
उड़न दस्ते रखेंगे नजर
MPPSC के अफसरों के मुताबिक, 16 फरवरी को होने वाली परीक्षा में कड़े इंतजार किए गए हैं। नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते गठित कर दिए गए हैं। उड़न दस्ते अलग-अलग केंद्रों पर जाकर निगरानी करेंगे। साथ ही प्रश्नपत्र की गोपनीयता बनाए रखने और गलतियों को रोकने के लिए भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
2024 में 1.84 लाख ने दी थी परीक्षा
बता दें कि 2024 में हुई पिछली परीक्षा में 110 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे। 1 लाख 32 हजार अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। अफसरों ने बताया कि आयोग इस साल दिसंबर तक राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024 और 2025 के अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है।
5 साल में तीन गुना घटे अभ्यर्थी
- पिछले कुछ सालों से MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों का क्रेज घट रहा है।
- इसके दो कारण हैं। पहला ओबीसी आरक्षण विवाद कोर्ट में लंबित होने से 13% नियुक्तियां अटकी हैं।
- परीक्षाओं में लगातार हो रही देरी दूसरा कारण है। इसी के चलते पिछले 5 साल में तीन गुना अभ्यर्थी घटे हैं।
- आंकड़ों के मुताबिक, राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 110 पदों के लिए 1.84 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा थी दी।
- 2023 में 229 पदों के लिए हुई परीक्षा में 2.31 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
- 2022 में 457 पदों के लिए हुई परीक्षा में 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
- 2021 में 290 पदों के लिए 3.54 लाख ने परीक्षा दी थी।
- 2020 में 260 पदों के लिए 3.44 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
- 2019 में 571 पदों के लिए हुई परीक्षा में 3.66 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।