News in Brief, 12 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
विधानसभा में आज पेश होगा बजट
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश होने जा रहा है। यह चार लाख करोड़ रु. से अधिक का होगा। भोपाल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन के प्रथम फेज का ऐलान होगा। भोपाल का फैलाव रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ के साथ नर्मदापुरम् तक होगा। इंदौर रीजन भी देवास, उज्जैन, धार तक होगा। पहले फेज के बजट का प्रावधान हो सकता है। मेट्रोपॉलिटन के दूसरे फेज में जबलपुर और ग्वालियर को शामिल किया जाएगा।
30 मार्च से 3 महीने के लिए जयपुर की फ्लाइट होगी बंद
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इससे भोपाल का राजस्थान से हवाई संपर्क टूट जाएगा। भोपाल-जयपुर फ्लाइट करीब दो साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त संख्या में यात्री भी मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह अस्थायी रोक लगाई गई है। रनवे विस्तार को लेकर नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है, जिसके अनुसार सुबह के समय उड़ानों का संचालन प्रभावित रहेगा। एयरलाइन ने 30 जून के बाद इस फ्लाइट को फिर से शुरू करने की बात कही है।
यूनियन कार्बाइड के कचरे का तीसरा ट्रायल रन शुरू
पीथमपुर की रामकी कंपनी में तीसरे ट्रायल रन को 24 घंटे हो चुके हैं। अब तक 6570 किलो कचरे का निष्पादन हो चुका है। प्रदूषण विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार सुबह तक 10 टन कचरे का निष्पादन हो जाएगा। उसके बाद तीनों ट्रायल रन की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी। यूनियन कार्बाइड के कचरे का तीसरा ट्रायल रन सोमवार शाम 7:41 बजे से शुरू हुआ। इस ट्रायल रन में प्रति घंटे 270 किलो रासायनिक कचरे का निष्पादन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया लगभग 1000 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर इंसिनरेटर में की जा रही है।
ई-पेक्स का प्रशिक्षण सह संवेदीकरण कार्यक्रम आज
सहकारिता विभाग द्वारा ई-पेक्स के लिए एक दिवसीय हैंड्स ऑन रिफ्रेशर प्रशिक्षण सह संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में सहकारिता विभाग, जिला सहकारी बैंक और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति- पेक्स के लगभग 650 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें कामकाज में कंप्यूटर और आधुनिक तकनीकों के उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ अपने ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार रखने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बुधवार 12 मार्च को समन्वय भवन में इस प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगे।
भविष्य निधि की प्रक्रिया अब नए पोर्टल से
भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर प्रक्रिया होगी। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को आइएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर काम करना है। इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ई-सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की नई ऑनलाइन प्रक्रिय की ट्रेनिंग बुधवार को जिला कोषालय परिसर स्थिति लेखा प्रशिक्षण शाला के मीटिंग हॉल में दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक दी जाएगी।
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। समर शेड्यूल में इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिली है। वहीं दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होगी। इंटरनेशनल रूट पर फिलहाल कोई नहीं फ्लाइट नहीं मिली।
इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में जरूर बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे जल्दी आएगी और जाएगी। गोंदिया फ्लाइट फ्लाय बिग, जेवर फ्लाइट इंडिगो और दिल्ली, पुणे व गोवा फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगा।
हूटर या गलत नंबर प्लेट दिखे तो इस नंबर पर भेजें फोटो-वीडियो
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है।पुलिस मुख्यालय की ओर से एंड्रॉइड मोबाइल नंबर 7587647905 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से मॉडिफाइड वाहनों की तस्वीरें और संबंधित जिले का विवरण भेज सकते है। जिसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा फौरन कार्रवाई की जाएगी। इस नंबर को पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा भी किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना दे सकें।
सीयूइटी पीजी की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक चलेगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूइटी पीजी की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए होगी। प्रदेश के 8 पारंपरिक विश्वविद्यालयों सहित दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।