भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व उसके आसपास न्यू ईयर जश्न की व्यापक तैयारियां की गई हैं। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम, चिंतामन गणेश मंदिर, भोजपुर के शिव मंदिर और सलकनपुर विजयासन धाम में नए साल में हजारों श्रद्धलु पहुंचेंगे। वन विहार, कलियासोत डैम और बोट क्लब में भी न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तैयारी है। 

राजधानी भोपाल से 45 किमी के दायरे में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, जहां नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इनमें सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर, कुबेरेश्वर धाम, सलकनपुर विजयासन धाम और भोजपुर शिव मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर नववर्ष का श्रीगणेश करेंगे।

राजधानी भोपाल में नए साल का जश्न इस बार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। साल 2025 के वेलकम के लिए झीलों की नगरी राजधानी भोपाल पूरी तरह तैयार है। राजधानी भोपाल के मनोरम दृश्य सैलानियों को खासा लुभाएंगे।

नए साल के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर, कुबेरेश्वर धाम, सलकनपुर विजयासन धाम सहित आसपास के टूरिस्ट पैलेस होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं। एक अनुमान के हिसाब से कुबेरेश्वर धाम  व चिंतामन गणेश के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्तों पहुंचेंगे। तो वहीं सलकनपुर व भोजपुर मंदिर में करीब एक लाख भक्त पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: डीजे पर रोक, रात 12 बजे तक खुलेंगे बार..., न्यू ईयर को लेकर आबकारी ने जारी की गाइडलाइन

भोपाल के इन मंदिरों में पहुंचेंगे भक्त  

  • नए साल में भोपाल के अरेरा हिल्स पर स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त दर्शन  करने पहुंचेंगे।
  • भोपाल के प्रसिद्ध मंदिरों में गुफा मंदिर भी है, ये मंदिर नया पूरा लाल घाटी पर है। यहां पर हजारों की संख्या में राजधानीवासी पहुंचकर साल के पहले दिन का आगाज करेंगे।  
  • खटलापुरा मंदिर छोटे तालाब के किनारे पर है। जहां पर हजारों की संख्या मंदिर में सारे देवी देवताओं के दर्शन हो जाएंगे।  
  • कर्फ्यू वाली माता मंदिर पुराने भोपाल के आजाद मार्केट पीर गेट पर है। ये मंदिर काफी पुराना और प्रसिद्ध है। यहां पर भी माता रानी के भव्य मूर्ति के दर्शन करने भक्तगण पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: नए साल की रोड ट्रिप को सुरक्षित और यादगार बनाएंगे ये 5 टिप्स, सफर होगा सुहाना

वन विहार में यह तैयारी 
साल 2025 का जश्न मनाने वाले हजारों सैलानी वन विहार पहुंचेंगे। इसको लेकर वन विहार प्रबंधक की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। वन विहार में बाघ, सिंह, तेंदुआ, भालू, हायना, सियार, गौर, बारहसिंगा, सांभर, चीतल, नीलगाय, कृष्णमृग, लंगूर, जंगली सुअर, सेही, खरगोश, मगर, घड़ियाल, कछुआ सहित विभिन्न प्रकार के सांप हैं। जिनको सैलानी नए साल पर देख सकेंगे। तो वहीं नए साल में वन विहार सारे दिन खुला रहेगा।